विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं, रुझानों ने तस्वीर कुछ हद तक साफ कर दी है. मध्य प्रदेश में इस समय सबसे दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. रुझानों में कभी कांग्रेस आगे बढ़ रही है तो कभी बीजेपी उसे कड़ी टक्कर दे रही है. एक समय पर कांग्रेस को रुझानों में बहुमत मिल गया था. लेकिन एकाएक बीजेपी ने वापसी की है. मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं, बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत है.
एग्जिट पोल में भी मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर का अंदेशा दिखाया था, जो अभी तक के रुझानों से साफ झलक रहा है. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान 15 साल से सत्ता में हैं, ऐसे में इस बार उनके सामने एंटी इन्केंबंसी से पार पाने की चुनौती थी. मध्य प्रदेश में राज्य सरकार के कई मंत्री भी अपनी सीट पर हारते हुए दिख रहा है.
पांच राज्यों के नतीजे यहां पढ़ें...
राज्य में कांग्रेस ने कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में शिवराज सिंह चौहान को कड़ी टक्कर दी है. चुनाव नतीजों से पहले ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में सुबह से ही उत्साह में दिख रहे हैं. कांग्रेस दफ्तर के बाहर पटाखों के साथ कार्यकर्ता सुबह से ही डटे हुए थे.
Madhya Pradesh Election Result 2018: बहुमत की ओर BJP
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान हुआ था. राज्य में 75.05 % वोटिंग हुई है. राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ है.
“ To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable ”