मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की सक्रियता बढ़ी हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया जन संपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. लेकिन इन सबके बावजूद विभिन्न दलों के केंद्रीय नेता भी बीच-बीच में राज्य का दौरा कर चुनावी माहौल को गरम कर रहे हैं.
उज्जैन जिले का समीकरण
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में 7 विधानसभा आती हैं जिनमें नागदा-खाचरौद, महिदपुर, तराना, घटिया, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण और बड़नगर की सीटें शामिल हैं. ये सभी विधानसभा सीटें लोकसभा क्षेत्र उज्जैन के अंतर्गत आती हैं. तराना और घटिया विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं.उज्जैन जिले में आने वाली सभी 7 विधानसभा सीटों पर अभी भाजपा काबिज है.
नागदा-खाचरौद से दिलीप सिंह शेखावत, महिदपुर से बहादुरसिंह चौहान, तराना से अनिल फिरोजिया, घटिया से सतीश मालवीय, उज्जैन उत्तर से पारसचंद्र जैन, उज्जैन दक्षिण से डॉ. मोहन यादव और बड़नगर से मुकेश पांड्या विधायक हैं.
विधानसभा 2013 के चुनावों के मुताबिक उज्जैन जिले की इन सात सीटों पर 12,64,294 मतदाता हैं और इनमें से 9,33,070 यानी 73.8 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. पिछले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 4,92,618 (52.8%), कांग्रेस को 3,31,325 (35.5%), निर्दलीय उम्मीदवारों को 87,125 (9.3%), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 11,564 (1.2%) और समाजवादी पार्टी(सपा) 6,148 (0.7%) वोट मिले थे.
तराना सीट की स्थिति
मध्य प्रदेश की तराना विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षति है. यहां पर 25 नवंबर 2013 को मतदान और 8 दिसंबर 2013 को मतगणना हुई थी, जहां भाजपा के अनिल फिरोजिया ने जीत हासिल की थी. हालांकि 2008 के चुनावों में भी इस सीट पर भाजपा का ही कब्जा था. इस लिहाज से देखा जाए तो सत्ता विरोधी लहर के दौर में तराना सीट पर भाजपा के लिए तीसरी बार चुनाव जीतना टेढ़ी खीर साबित हो सकती है.
विधानसभा चुनाव-2013
भाजपा-अनिल फिरोजिया-64,792 (54.9%)
कांग्रेस-राजेंद्र राधाकिशन मालवीय- 48,657 (41.2%)
विधानसभा चुनाव-2008
भाजपा-रोडमल राठौड़- 49,220 (48.5%)
कांग्रेस-बाबूलाल मालवीय- 37,159 (36.6%)
विधानसभा की तस्वीर
मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए इसी साल नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं. 230 में से 35 अनुसूचित जाति जबकि 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. 148 गैर-आरक्षित सीटें हैं. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी 165 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी जबकि कांग्रेस को 58 सीटों से संतोष करना पड़ा था. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 4 जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक 2013 में मध्य प्रदेश में कुल 4,66,36,788 मतदाता थे जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 22064402 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 24571298 और अन्य वोटर्स 1088 थे. 2013 में 72.07 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.