scorecardresearch
 

शेरों के बाड़े में कूद गया, शेर डरकर भागे

सुनकर आश्‍चर्य हुआ न? लेकिन यह बिल्कुल सच है. ऐसा ही एक वाकया मध्य प्रदेश में हुआ, जहां इंजीनियरिंग के एक छात्र ने शेरों के बाड़े में छलांग लगा दी और शेर घबराकर भाग निकले. एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

सुनकर आश्‍चर्य हुआ न? लेकिन यह बिल्कुल सच है. ऐसा ही एक वाकया मध्य प्रदेश में हुआ, जहां इंजीनियरिंग के एक छात्र ने शेरों के बाड़े में छलांग लगा दी और शेर घबराकर भाग निकले. एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है.

Advertisement

ग्वालियर के गांधी जू में सोमवार की शाम पांच बजे एक व्यक्ति ने सफेद शेरों के बाड़े में छलांग लगा दी. उसका नाम है यशोनंदन कौशिक और वह वहां के आनंद नगर में रहता है. वह शेरों के बाड़े में कूद गया और उन्हें लड़ने के लिए ललकारने लगा. उसने एक घंटे तक उन्हें ललकारा लेकिन वे उसके पास आए ही नहीं. वहां दो सफेद शेर थे.

वहां आए हुए दर्शक इस दृश्य को देखकर हैरान रह गए. पहले तो वह दीवार पर चढ़ा और फिर नीचे कूद गया. उसे लगा कि दोनों शेर उस पर हमला कर देंगे, लेकिन वे भाग खड़े हुए. उसके बाद वह उन्हें उकसाने की कोशिश करने लगा. वह वहां नाचने लगा और उनकी तरफ इशारे करने लगा लेकिन उन्होंने उसकी ओर ध्यान ही नहीं दिया.

Advertisement

इसी दौरान जू का एक कर्मचारी अंदर गया और उसने शेरों को अंदर बंद कर दिया. उसके बाद वहां पुलिस आई और उसने कौशिक को गिरफ्तार कर लिया. उसके पिता अशोक कौशिक ने बताया कि यशोनंदन इंदौर के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ता है. उसके परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे उसका इलाज करवाएंगे.

Advertisement
Advertisement