मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने करीब 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार स्टूडेंट पोर्न फिल्म देखने का आदी था. घटना भोपाल के कोलार इलाके की है, जहां पुलिस ने 5 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में उसके पड़ोस में रहने वाले 24 साल के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार शाम की है. कोलार में रहने वाली एक महिला ने कोलार थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जब शाम को उसकी बच्ची मोहल्ले में रहने वाले बच्चों के साथ खेल रही थी तब इस दौरान पति का फोन आने पर वो अंदर चली गई. थोड़ी देर बाद जब महिला बाहर आई तो उसने अपनी बेटी को आवाज लगाई जिसपर बच्ची रोते हुए छत से नीचे आई.
ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक पर विधवा से रेप का आरोप, शिकायत के बाद एफआईआर
बच्ची ने क्या बताया
बच्ची ने रोते हुए अपनी मां को बताया कि एक भैया उसे छत पर कबूतर दिखाने ले गया था और वहां जाकर उसने गलत काम किया. महिला की रिपोर्ट पर कोलार थाने में धारा 376, 376(3)भादवि, 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद महिला के द्वारा बताए गए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना को अंजाम देकर युवक फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें- मक्का पिसवाने गई महिला के साथ दरिंदगी, रेप के बाद फोड़ी आंख
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक का नाम वीरेंद्र परिहार है जो मूल रूप से बैतूल जिले के मुलताई का रहने वाला है और भोपाल के कोलार इलाके में रहकर श्रीराम कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. फिलहाल युवक बीई फाइनल ईयर में है. आरोपी इंजीनियरिंग छात्र ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वो मोबाइल पर पोर्न फिल्मे और क्लिप देखने का शौकीन है और अक्सर पोर्न साइटों पर जाकर इन्हें ऑनलाइन भी देखता है.