scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी, शाजापुर में जानलेवा हुई बाढ़

राजगढ़ में भी तेज़ बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए, जिसके बाद कई सड़कें बंद हो गईं. वहीं सुकड़ नदी के उफान पर आने से कुंवरकोटरी गांव पूरी तरह पानी में डूब गया. रविवार को बारिश के दौरान नाले के तेज बहाव में 2 युवक बह गए जिनका अब तक कोई पता नहीं चल सका है.

Advertisement
X
बाढ़ में डूबा शाजापुर, बचाव कार्य जारी (फोटो- रवीश पाल सिंह)
बाढ़ में डूबा शाजापुर, बचाव कार्य जारी (फोटो- रवीश पाल सिंह)

Advertisement

  • मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी
  • शाजापुर इलाका बाढ़ में डूबा
  • राजगढ़ में 2 युवक बहे

मध्य प्रदेश में भीषण बारिश का कहर जारी है. रविवार को भी बारिश का कहर लोगों को झेलना पड़ा. मध्य प्रदेश के शाजापुर और राजगढ़ इलाके में बारिश का कहर कुछ इस तरह से टूटा कि लोगों को जान के लाले पड़ गए. शाजापुर जिले में पिछले 15 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. बारिश इतनी तेज थी कि कई ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क जिला मुख्यालय और अपने नजदीकी शहरों से भी टूट गया. ऐसे में बचाव की उम्मीद भी की जाए तो किससे. बाढ़ में फंसे लोगों को जान बचाने में भी मुश्किलें आने लगीं.

ग्राम खोकरा कला में रहवासी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति हो गई है. मजबूरन ग्रामीणों को जान बचाने के लिए छतों पर सहारा लेना पड़ा. गांववालों ने बताया कि इस इलाके में 40 साल बाद इतनी तेज बारिश हुई है. बताया जा रहा है कि गांव के नजदीक ही बना तालाब भी इस पानी के प्रेशर को नहीं रोक पाया और फूट गया, जिससे सारा पानी गांव में घुस गया.

Advertisement

राजगढ़ में 2 युवक बहे

वहीं राजगढ़ में भी तेज़ बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए, जिसके बाद कई सड़कें बंद हो गईं. वहीं सुकड़ नदी के उफान पर आने से कुंवरकोटरी गांव पूरी तरह पानी में डूब गया. रविवार को बारिश के दौरान नाले के तेज बहाव में 2 युवक बह गए जिनका अब तक कोई पता नहीं चल सका है. बाढ़ का पानी इस कदर फैला है कि बचाव टीमों की पहुंच से मामला बाहर हो रहा है.

20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश के 20 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. सोमवार को जिन बीस जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है उनमें कटनी, मंडला, जबलपुर, अनूपपुर, विदिशा, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, गुना, शाजापुर, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ और अलीराजपुर इलाका शामिल है.

Advertisement
Advertisement