scorecardresearch
 

कांग्रेस का झंडा थामने पर गौर ने दी सफाई, बीजेपी ने कहा- 'देना होगा जवाब'

बाबूलाल गौर की सफाई का बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ा है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए गौर से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा है कि झंडा तिरंगा होता, तो कोई बात नहीं होती. कांग्रेस का झंडा पकड़ने पर गौर को जवाब देना ही होगा.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर

Advertisement

15 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान बाबूलाल गौर ने कांग्रेस का झंडा थामने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मंगलवार को गौर ने भले ही इस मामले में सफाई दी, लेकिन बीजेपी ने इसे गंभीर माना है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि इसमें कुछ गलत नहीं था, जिसे लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है.

मामला 15 अगस्त का है जब भोपाल में कांग्रेस के विधायक आरीफ अकील के एक कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर को बुलाया गया था. गौर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. गौर को स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए सम्मानित किया गया था. लेकिन कार्यक्रम के दौरान ही कुछ ऐसा हो गया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

'मजदूर से मुख्यमंत्री BJP ने बनाया'
कार्यक्रम के दौरान बाबूलाल गौर ने कांग्रेस का झंडा थामा और बकायदा उसे लहराया भी. कांग्रेस का झंडा थामने के मामले में बाबूलाल गौर ने मंगलवार को सफाई दी. उन्होंने कहा कि वो एक कार्यक्रम में गए थे, जहां उनका सम्मान हुआ. उसके बाद उन्हें रैली को झंडा दिखाने को कहा गया, तो उन्होंने दिखा दिया. इसका ये कतई मतलब ना निकाला जाए कि वो बीजेपी छोड़ रहे हैं. गौर के मुताबिक वो जीवन भर इसी पार्टी में रहेंगे क्योंकि पार्टी ने उन्हें मजदूर से मुख्यमंत्री बनाकर फर्श से अर्श तक पहुंचाया है. ऐसे में वो कहीं और जाने की सोच भी नहीं सकते.

Advertisement

गौर पर डोरे नहीं डाल रही पार्टी: कांग्रेस
कैबिनेट से छुट्टी होने के बाद से ही गौर अपनी ही सरकार के खिलाफ कई मसलों पर बोलते आए हैं. अब कांग्रेस का झंडा थामने का वीडियो आने के बाद प्रदेश की राजनीति में कई कयास लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस उन पर डोरे नहीं डाल रही है, लेकिन गौर की विचारधारा के साथ जरूर खड़ी है.

गौर को देना होगा जवाब: बीजेपी
बाबूलाल गौर की सफाई का बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ा है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए गौर से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा है कि झंडा तिरंगा होता, तो कोई बात नहीं होती. कांग्रेस का झंडा पकड़ने पर गौर को जवाब देना ही होगा.

Advertisement
Advertisement