scorecardresearch
 

लड़की से तीन युवकों ने किया गैंग रेप

पड़ोस में किराए के मकान में रह रहे तीन मजदूर युवकों ने बुधवार रात घर में अकेली पाकर सत्रह साल की एक नाबालिग किशोरी से सामूहिक बलात्कार किया.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

पड़ोस में किराए के मकान में रह रहे तीन मजदूर युवकों ने बुधवार रात घर में अकेली पाकर सत्रह साल की एक नाबालिग किशोरी से सामूहिक बलात्कार किया.

Advertisement

पुलिस ने अभी केवल एक आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जबकि दो की तलाश की जा रही है. महुआ पुलिस थाना से आज मिली जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के रछेण गांव में नहर निर्माण कार्य में मजदूरी करने आए तीन युवकों ने कल अपने पड़ोस में अकेली पाकर इस किशोरी से सामूहिक बलात्कार किया और फरार हो गए. ये युवक ग्वालियर और उत्तरप्रदेश के निवासी हैं.

पुलिस ने आरोपी युवकों के नाम पवन निवासी निमाजी एवं नीलांभुज त्रिपाठी निवासी बांदा (उत्तरप्रदेश) तथा बंटी प्रजापति निवासी ग्वालियर (एमपी) बताए हैं, जो इस गांव में निर्माणाधीन नहर के कार्य में मजदूरी के लिए आए थे और किराए का मकान लेकर एक साथ रहते थे.

उनके पड़ोस में यह किशोरी अपने परिवार के साथ रहती है. कल रात घटना के समय उसके माता-पिता किसी विवाह समारोह में शामिल होने गए थे और किशोरी अकेली घर में सो रही थी. घर सूना पाकर तीनों आरोपी घुस गए और किशोरी से सामूहिक बलात्कार किया.

Advertisement

जब माता-पिता घर लौटे तो किशोरी ने घटना बताई, जिसके बाद उनके साथ महुआ थाने आकर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बलात्कार एवं बालकों के खिलाफ यौन अपराध कानून के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. अब तक पुलिस केवल एक आरोपी पवन को गिरफ्तार कर पाई है, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement