मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर राज्य के शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों को हफ्ते में एक दिन खादी ड्रेस पहनने को कहा है.
हालांकि कर्मचारी संगठनों ने आदेश पर सवाल उठाया है. मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के अशोक पांडे ने कहा है कि अधिकारी खादी की पोशाकें पहन सकते हैं लेकिन वो कर्मचारी जिनकी सैलरी ज्यादा नहीं है वो महंगी खादी पोशाकें कहां से खरीदेंगे. कर्मचारी संगठनों ने इसके उल्ट सरकार को सलाह दी है कि यदि कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन खादी की ड्रेस पहनाना ही है तो सरकार कर्मचारियों को सस्ते दामों में खादी ड्रेस दिलवानी चाहिए. वहीं इसके अलावा नोटबंदी के कारण भी कर्मचारियों में खादी ड्रेस खरीदने को लेकर संशय बना हुआ है क्योंकि अभी भी एटीएम या बैंक से पर्याप्त मात्रा में कैश उन्हे नहीं मिल रहा है.
क्या है आदेश
शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने जो आदेश जारी किए हैं वो ये है- सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश में खादी को बढ़ावा देने के लिए आदेश जारी किया है. आदेश के जरिए सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों से अपील की गई है कि वे अपनी स्वेच्छा से सप्ताह में एक दिन खादी वस्त्र की पोषाक पहनें. ऐसा करने से खादी कपड़ा बुनकरों को मदद मिलेगी.