सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में नोटिस जारी किए जाने के बाद राज्यपाल राम नरेश यादव का गुरुवार का दिन समाचार चैनलों को देखने और शाम को रोजा इफ्तार के आयोजन में गुजरा.
रमजान के मुबारक मौके पर राजभवन में ही रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. राज्यपाल यादव ने इस मौके पर मुस्लिम भाइयों को रमजान की मुबारकबाद दी. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई जो राज्यपाल यादव को पद से हटाने और व्यापमं मामले में उनकी संलिप्तता से संबंधित थी. इस मामले पर कोर्ट से नोटिस जारी किए जाने का फैसला आया. राजभवन सूत्रों का कहना है कि दोपहर बाद से राज्यपाल यादव लगभग पूरे समय समाचार चैनल देखते रहे और अपने करीबियों से विचार विमर्श भी किए. इसके चलते राजभवन में काफी हलचल रही.
वहीं शाम को राजभवन में राज्यपाल की तरफ से रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. रोजा इफ्तार में गृह मंत्री बाबूलाल गौर, वक्फ बोर्ड कमेटी के चेयरमैन शौकत खान, नायब शहर काजी बाबर हुसैन नदवी, पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह, शायर मंजर भोपाली, कई विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न धर्म के धर्मगुरु, प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, पत्रकार, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए.
- इनपुट IANS