मुंबई में छत्रपति शिवाजी और गुजरात में सरदार पटेल की ऊंची मूर्तियों के बीच अब एक और बीजेपी शासित राज्य ऊंची मूर्ति बनाने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है. ये राज्य है मध्यप्रदेश जहां आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा बनने जा रही है.
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी जानकारी
ये फैसला शिवराज सरकार ने लिया है. इसके बारे में कुछ दिन पहले एक जनसभा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था, लेकिन सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी. बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज ने बीते शनिवार को इसकी समीक्षा भी की थी.
State Govt. will raise 108-feet-tall idol of Shri #AdiShankaracharya in Omkareshwar by collecting metal from citizens between May 1-June 30. pic.twitter.com/D8dWYgWKUh
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 3 April 2017
घर-घर से इकट्ठा की जाएगी धातु
सीएम शिवराज के मुताबिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी के किनारे 108 फीट ऊंची विशालकाय प्रतिमा को बनाने के लिए घर-घर से धातु इकठ्ठा की जाएंगी. इसके लिए 1 मई, 2017 से 30 जून, 2017 तक धातु इकठ्ठा करने के लिए पूरे राज्य में अभियान चलाया जाएगा.
1 मई को मनाया जाएगा आचार्य शंकर दिवस
सीएम शिवराज की मानें तो इस दौरान प्रदेशवासी सोना, चांदी या लोहे में से कोई भी धातु दे सकते हैं. सीएम शिवराज ने बताया कि 1 मई को मध्य प्रदेश में आचार्य शंकर दिवस भी मनाया जाएगा.