scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को भी हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट की अपील

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर खुद इस बारे में जानकारी दी है. प्रभुराम चौधरी ने लिखा, मेरी कोविड की रिपोर्ट टेस्ट के बाद पॉजिटिव आई है. मेरा सभी से निवेदन है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रभुराम चौधरी ने खुद दी जानकारी
  • संपर्क में आए लोगों से टेस्ट की अपील
  • 24 घंटे में यहां कोरोना से 21 मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. शिवराज सरकार के सातवें मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर खुद इस बारे में जानकारी दी है.

Advertisement

प्रभुराम चौधरी ने लिखा, 'मेरी कोविड की रिपोर्ट टेस्ट के बाद पॉजिटिव आई है. मेरा सभी से निवेदन है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं. आप सभी की प्रार्थना और आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे.'

अब यूपी के सीतापुर में पुलिस पर हमला, लाठी-डंडों से पिटाई, सिपाही का पैर टूटा
 

अबतक कौन-कौन हो चुका है कोरोना पॉजिटिव

शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री), अरविंद भदौरिया (सहकारिता मंत्री), तुलसी सिलावट (जल संसाधन मंत्री), रामखेलावन पटेल (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री), विश्वास सारंग (चिकित्सा शिक्षा मंत्री), मोहन यादव (उच्च शिक्षा मंत्री), गोपाल भार्गव (पीडब्ल्यूडी मंत्री) और डॉ.प्रभुराम चौधरी (हेल्थ मिनिस्टर).

मध्य प्रदेश में 51,866 कुल मामले

मध्य प्रदेश में शनिवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1,226 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 51,866 हो गए हैं. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 21 और लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 1,206 हो गयी है. वहीं अबतक मध्य प्रदेश में 39,399 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं और अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल मध्य प्रदेश में एक्टिव कोरोना केसेस की संख्या 11,261 है. 

Advertisement

ISIS के संदिग्ध आतंकी के घर छापेमारी, सुसाइड बॉम्बर वाला जैकेट बरामद

बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते तीन दिन से कोरोना के नए मामले लगातर ऊपर की ओर जाते जा रहे हैं और रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. 20 अगस्त को मध्य प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 1142 मामले सामने आए थे और उसके अगले यानी 21 अगस्त को नए मामले बढ़कर 1147 तक पहुंच गए. लेकिन 22 अगस्त को कोरोना के नए मामलों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और मध्यप्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा 1226 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए. 

Advertisement
Advertisement