मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाला मामले में राज्यपाल रामनरेश यादव को बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने अपने एक ताजा आदेश में मामले की एफआईआर से गवर्नर का नाम हटाने के निर्देश दिए हैं.
घोटाले में राज्यपाल रामनरेश यादव का नाम सामने आने के बाद उनकी खूब किरकिरी हुई थी. विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की थी और गृह मंत्रालय ने उन्हें पद छोड़ने के निर्देश भी दे दिए थे. मामले में हाई कोर्ट ने 20 फरवरी को एसआईटी से हाई प्रोफाइल लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की अनुमति दी थी. जिसके बाद मामले राज्यपाल के बेटे और फिर रामनरेश यादव का नाम आया था.
राज्यपाल के ओएसडी धनराज यादव को आरोपी बनाने के बाद एसटीएफ ने राज्यपाल के बेटे का नाम सप्लीमेंट चालान में शामिल किया था.