अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने शराब को लेकर बयान देते हुए कहा कि शराब पीना कोई अपराध नहीं है, यह किसी भी नागरिक का संवैधानिक अधिकार है.
उन्होंने कहा, 'शराब पीना अब एक स्टेटस सिंबल बन चुका है. शराब पीने से अपराध नहीं बढ़ते, जो संभलकर पीते हैं उनसे कोई अपराध नहीं होता. जो पीने के बाद बहक जाते हैं वही अपराध करते हैं.'
दरअसल, गृहमंत्री से इंदौर के पास कजलीगढ़ किले में गैंगरेप के 45 मामलों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया था. इसके साथ ही शराब की दुकानों के खुलने का समय बढ़ाए जाने को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने यह बयान दिया. उन्होंने यह भी कहा कि जब एक महिला चेन लुटने के बाद शिकायत दर्ज कराने थाने आती है तो फिर बलात्कार के बाद क्यों नहीं आती.
Sharaab peene se apraadh nahi badhte, pee kar dagmagaane se apraadh badhte hain: Babulal Gaur (MP Home Minister) pic.twitter.com/SqhOQ4CKNl
— ANI (@ANI_news) June 28, 2015
बता दें कि बाबूलाल गौर अपने बयानों के चलते पहले भी बीजेपी को मुश्किल में डाल चुके हैं. बीते महीने उन्होंने एक बयान में कहा था कि रूस दौरे पर एक महिला को उन्होंने धोती पहनने के टिप्स देने को कहा था.