मध्य प्रदेश में अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलट जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में कई बच्चों को चोटों का सामना भी करना पड़ा है.
घटना होशंगाबाद में हुई है. जहां बाबई के सांगा खेड़ा तिराहे के पास ये हादसा हुआ. इस हादसे में 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक बच्चों को मामूली चोटें भी आई हैं.
Madhya Pradesh: Five children have been injured after a school bus overturned in Hoshangabad. Injured have been admitted to hospital. pic.twitter.com/7Xqu277vif
— ANI (@ANI) October 18, 2019
जानकारी के मुताबिक कैंपियन स्कूल के इस बस में 35 बच्चे सवार थे. हादसे के बाद घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं होशंगाबाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एडीएम केडी त्रिपाठी भी घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे.