मध्य प्रदेश में आने वाले चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के खिलाफ विरोध का मामला सामने आया है. इंदौर पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पूर्व विधायक वारिस पठान के मुंह पर मंगलवार को कालिख पोत दी गई. पठान इंदौर के खजराना में स्थित काला खजराना दरगाह (नाहर शाह वली सरकार की दरगाह) पर चादर चढ़ाने पहुंचे थे. इस दौरान एक युवक उनके चेहरे पर कालिख पोतकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
CAA के खिलाफ बयान देकर आए थे चर्चा में
मुंबई से AIMIM के पूर्व विधायक और पार्टी के प्रवक्ता वारिस पठान CAA/NRC पर बयान देकर चर्चा में आए थे. सीएए के खिलाफ दिए भाषण में उन्होंने कहा था कि 15 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ हिंदुओं पर भारी पड़ेंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
DCP ने की कालिख पोतने वाले की पहचान
घटना पर वारिस पठान का कहना है कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि ये लोगों का प्यार है, जो काजल की जगह उन पर लगाया गया है. वहीं, डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि कालिख पोतने की वारदात को अंजाम देने का आरोप सद्दाम नामक व्यक्ति पर है. मामले की शिकायत आई है. जांच की जा रही है.
UP चुनाव के लिए बनाया नया गठबंधन
ओवैसी की पार्टी उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी अपना भाग्य आजमा रही है. AIMIM ने यूपी चुनाव के लिए 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' नाम का नया गठबंधन बनाया है. इस गठबंधन में ओवैसी की पार्टी AIMIM के अलावा बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी और वामन मेश्राम की बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एंप्लाई फेडरेशन (BAMCEF) शामिल है. तीनों नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर 22 जनवरी को इसका ऐलान किया था. इस गठबंधन के लिए पतंग का चुनाव चिन्ह तय किया गया है.