मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में चूड़ी बेचने वाले की पिटाई पर हो रही सियासत के बीच अब सरकार उन लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है जिन्होंने पुलिस थाने के बाहर सैकड़ों लोगों को इकट्ठा कर प्रदर्शन किया था. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने मंगलवार को कहा है कि सूबे में पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को बैन करने पर विचार किया जाएगा.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'कल मुस्लिम समाज के प्रतिनिधी मुझसे मिले थे और उन्होंने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को प्रतिबंधित करने के लिए मुझे आवेदन दिया है. मैंने राय लेने के लिए उनके आवेदन को विभाग में भेज दिया है. जल्द ही संज्ञान लेकर इस मामले में आगे बढ़ेंगे.'
इसपर भी क्लिक करें- इंदौर: चूड़ी बेचने वाले पर FIR, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में की कार्रवाई तो भड़के ओवैसी
दरअसल, इंदौर में चूड़ी बेचने वाले शख्स की पिटाई के बाद जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी तो सैकड़ों लोगों ने इंदौर में कोतवाली थाने का घेराव किया और प्रदर्शन के साथ-साथ नारेबाजी भी की थी. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने इसके बाद कहा था कि प्रदर्शन में अराजक तत्व भी शामिल थे. इसमे एसडीपीआई और पीएफआई के लोगों का हाथ सामने आया है. इंटेलिजेंस सब पर नज़र रख रही है.
बता दें कि जिस शख्स के साथ मारपीट की गई, उसपर आरोप है कि इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में चूड़ी पहनाने के लिए नाम बदलकर गया था. उसके खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत थाना बाणगंगा में केस दर्ज कर लिया है. छठी क्लास की छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.