मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार देर रात एप्पल हॉस्पिटल के पीछे एक टायर गोदाम में आग लग गई. आग लगने से हॉस्पिटल व आसपास के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना तुरंत फायर विभाग को दी गई. मौके पर पहुंच कर फायर की टीम ने आग पर काबू पा लिया. इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
#CORRECTION Madhya Pradesh: Fire breaks out at a godown backside Apple* Hospital in Indore. Fire fighting operations underway. More details awaited. https://t.co/9k1Vfsidtn pic.twitter.com/T2xkvWufQT
— ANI (@ANI) October 28, 2019
अस्पताल प्रशासन का कहना है, 'टायर गोदाम में आग लगने से धुएं फैलने लगा जिससे हॉस्पिटल की 5वीं व 6वीं मंजिल के साथ-साथ आईसीयू में मौजूद रोगियों को दिक्कत होने लगी. इस कारण करीब 45 रोगियों को वहां से ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया गया. वहीं 2-3 रोगियों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया.'
Madhya Pradesh: Fire broke out at a tyre godown behind Apple Hospital in Indore. Hospital administration says,"Due to the smoke that entered on 5th & 6th floor as well as ICU, 45 patients were shifted to the ground floor. Around 2-3 patients were shifted to another hospital." pic.twitter.com/HafNshKd26
— ANI (@ANI) October 28, 2019
वहीं, डीएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी तरह की जानहानि नहीं हुई है.
Dishesh Agarwal, DSP Indore on fire at a tyre godown behind Apple Hospital: The fire has been brought under control. No loss of life has been reported. #MadhyaPradesh https://t.co/hkXM0H3kDf pic.twitter.com/XkXWbQ6m2v
— ANI (@ANI) October 28, 2019
हालांकि, टायर गोदाम में आग किस वजह से लगी है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. वहीं, सोमवार तड़के करीब 1 बजे मुंबई के सायन में एक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी. इस हादसे में भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.