बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की अभिनेत्री पत्नी जया बच्चन सहित कई नेताओं और अफसरों को भी इस साल फरवरी-मार्च में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा मिलेगा.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भोपाल जिला प्रशासन द्वारा तैयार मुआवजा सूची में जया बच्चन, प्रदेश के पूर्व मंत्री इंद्रजीत पटेल और आईएएस अफसर विनोद सेमवाल समेत कई रसूखदार लोगों के नाम हैं. अब 16 मई के बाद प्रशासन इन्हें चेक के जरिए मुआवजे की रकम अदा करेगा. दरअसल भोपाल से सटे गांवों में कई अफसरों, नेताओं और फिल्मी सितारों ने खेती की जमीनें खरीदी हैं.
कई लोगों ने सरकारी रिकॉर्ड में खुद को किसान बताकर जमीन पर खेती करने वाला बताया है. इसी आधार पर प्रशासन ने फरवरी में हुई ओलावृष्टि में इनकी फसलें नष्ट होना पाया. लिहाजा, केंद्रीय दल की अनुशंसा के बाद सभी को मुआवजा देने का फैसला किया गया है. उधर, जिला प्रशासन का कहना है कि मुआवजा देना गलत नहीं है. जो भी खेती करेगा, वो किसान माना जाएगा.
जया की है पांच एकड़ जमीन
गौरतलब है कि अमिताभ की पत्नी जया बच्चन की बिसनखेड़ी में पांच एकड़ जमीन है. बड़े तालाब के कैचमेंट क्षेत्र में आने वाली इस जमीन पर विकास की अनुमति लेने पर भी पूर्व में विवाद हो चुका है. अब उन्हें ओलावृष्टि से फसल नुकसान के लिए 14 हजार रुपये का मुआवजा मिलेगा. सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने भोपाल में प्रति एकड़ दो हजार रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक का मुआवजा तय किया है.
मंत्रीजी के परिजनों को मिलेगा 50 हजार
इस आधार पर पूर्व मंत्री इंद्रजीत पटेल के परिजनों के नाम सर्वाधिक 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि तय की गई है. जबकि केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए आईएएस अफसर इकबाल सिंह बैंस के नाम पर 9 हजार एवं विनोद सेमवाल के नाम पर 3600 रुपये की मुआवजा रकम मंजूर हुई है.
ये आईएएएस भी कतार में
आईएएस सेमवाल और इकबाल के अलावा आईपीएस अफसर संजय राणा, मयंक अग्रवाल, पूर्व आईएएस अफसर पुखराज मारु, पूर्व मुख्य सचिव राकेश साहनी और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर सभाजीत यादव का नाम भी मुआवजे की इस सूची में दर्ज किया गया है. इनकी बिसनखेड़ी, गौरा, सेवनियां गौड़ा, चंदनपुरा, प्रेमपुरा आदि गांवों में जमीनें हैं.