कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है. इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आज पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लोगों को घरों में ही रहने का निर्देश है. सड़कों पर पुलिस का पहरा है. देश के कई इलाके पूरी तरह सील हो चुके हैं. आज देश में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो, जिसने इस तरह की विश्वव्यापी बंदी अपने जीवन काल में कभी देखी हो. इस दौरान मध्य प्रदेश के झाबुआ में लॉकडाउन नियम के तहत एक शादी हुई. दूल्हा अपनी गाड़ी से अकेला ही शादी करने झाबुआ पहुंचा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना वायरस ने लोगों के जीवन और रहने के तौर-तरीकों को पूरी तरह बदल कर रख दिया है. झाबुआ में हुई इस शादी से पहले सकल व्यापारी संघ को दूल्हा-दुल्हन के परिवार ने पशु-पक्षियों के लिए 21 हजार रुपये की सामग्री भेंट की. व्यापारी संघ के सदस्यों ने इन सामग्रियों को गौशाला के साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पशु-पक्षियों के लिए वितरित कर दी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
गौरतलब है कि सिसोदिया दंपती ने बेटी खुशबू का विवाह जावरा के आशीष भाटी के साथ संपन्न करवाया. इस दंपती ने उपहार का पैसा मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन और पुलिस वेलफेयर को दान कर दिया. दोनों ही संस्थाओं को 11-11 हजार रुपये दान किए गए. इसके अलावा शेष राशि बीमार लोगों को दंपती खुद देगा. शादी में खाने के जो 1 लाख 51 हजार रुपये बचे, उससे बेटी के नाम पर एफडी करवाई गई है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
ऐसा साधारण विवाह अक्षय तृतीया पर हुआ और गांव में पड़ोसियों तक को पता नहीं चला. विवाह में घर के ही 5 से 6 सदस्यों ने हिस्सा लिया. वह भी अन्य कामों में लगे हुए थे. इस तरह के साधारण विवाह से आम लोगों को फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की प्रेरणा जरूर मिलेगी