scorecardresearch
 

MP: जज के बेटे ने ट्रेन में नाबालिग से की छेड़छाड़, गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इटारसी में एक जज के बेटे को नौ साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पीयूष दुबे पर आरोप है कि उसने जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस में पहले शराब पी और फिर नशे की हालत में बगल की बर्थ पर सो रही एक नौ साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की. लड़की के शोर मचाने पर यात्रियों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और फिर जीआरपी के हवाले कर दिया.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

मध्य प्रदेश के इटारसी में एक जज के बेटे को नौ साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पीयूष दुबे पर आरोप है कि उसने जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस में पहले शराब पी और फिर नशे की हालत में बगल की बर्थ पर सो रही एक नौ साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की. लड़की के शोर मचाने पर यात्रियों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और फिर जीआरपी के हवाले कर दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पीयूष खंडवा फैमिली कोर्ट के पदस्थ जज शंभूदयाल दुबे का बेटा है और वह सिविल जज की परीक्षा देकर लौट रहा था. पीयूष ने जिस बच्ची के साथ छेड़छाड़ की वह नेशनल प्लेयर है. स्पेशल डीजी रेल मैथिलीशरण गुप्त के मुताबिक, 37 वर्षीय आरोपी दो साथियों महिराज सिसोदिया और आलोक मिश्रा के साथ इंदौर लौट रहा था. जबकि बच्ची अपने परिवार के साथ भोपाल आ रही थी. बच्ची को हाल ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित भी किया था.

बताया जाता है कि ट्रेन जब पिपरिया पहुंची तो पीयूष शराब के नशे में धुत्त था. तड़के करीब साढ़े तीन बजे इटारसी स्टेशन आने के पहले वह सामने की मिडल बर्थ पर सो रही नाबालिग के बगल में गया और छेड़छाड़ करने लगा. बच्ची की नींद खुली तो वह चीखी. आवाज सुनकर परिवार के लोग और बोगी में सफर कर रहे अन्य यात्री भी जग गए. यात्रियों ने तीनों युवकों को पीटना शुरू कर दिया. ट्रेन इटारसी स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने उन्हें जीआरपी के हवाले कर दिया.

Advertisement

दो सिपाही सस्पेंड
इस बीच काम में लापरवाही बरतने और अफसरों को घटना की जानकारी न देने के आरोप में जीआरपी के दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. बच्ची की मां ने बताया कि उन्होंने आरोपियों के शराब पीने की शिकायत ट्रेन में मौजूद जीआरपी के दो सिपाहियों और टीसी से की थी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Advertisement
Advertisement