मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर को 3 नई फ्लाइट्स की सौगात मिली है. दरअसल, यहां से रविवार को सूरत, प्रयागराज और जोधपुर के लिए सीधी हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर सांसद शंकर लालवानी समेत कई नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी में ये कार्यक्रम हुआ.
इसमें इन तीन शहरों से इंदौर की सीधी कनेक्टिविटी शुरू की गयी है. आपको बता दें कि अभी तक इंदौर से इन तीनों ही शहरों की सीधी उड़ान नहीं थी. इसके साथ ही आने वाले दिनों में अब 10 नई उड़ानें शुरू हो रही हैं. इन उड़ानों के शुरू होने से इंदौर से उड़ानों की संख्या 72 से ज्यादा हो जाएगी जो पहले 60 से भी कम थी. नई उड़ानों के शुरू होने से यात्रियों को ज्यादा सुविधा और विकल्प मिल सकेंगे.
वहीं कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद अब इंदौर एयरपोर्ट आज से एक बार फिर 24 घंटे खुला रहेगा. इंदौर को मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी भी माना जाता है और यहां बड़े पैमाने पर उद्योग हैं, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर समेत बड़े शिक्षण संस्थान हैं. इसके ही चलते इंदौर की एयर कनेक्टिविटी बेहतर होना बेहद जरूरी हो जाता है.