scorecardresearch
 

MP: 'गब्बर' बना थानेदार, बीच सड़क किया अनाउंस 'चुप हो जा...नहीं तो डांगी आ जाएगा'

एमपी के झाबुआ के कल्याणपुरा में एक थानेदार बीच सड़क पर फिल्म शोले के किरदार 'गब्बर' के रोल में दिखा. ये थानेदार बीच सड़क पर शोले के किरदार गब्बर का डॉयलॉग मारता नजर आ रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई से इससे जुड़ा एक वीडियो जारी किया है.

Advertisement
X
थानेदार का ये वीडियो वायरल हो रहा है (फोटो- एएनआई)
थानेदार का ये वीडियो वायरल हो रहा है (फोटो- एएनआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीच सड़क पर थानेदार का गब्बर वाला अंदाज
  • 'चुप हो जा...नहीं तो डांगी आ जाएगा'
  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

एमपी के झाबुआ के कल्याणपुरा में एक थानेदार बीच सड़क पर फिल्म शोले के किरदार 'गब्बर' के रोल में दिखा. ये थानेदार बीच सड़क पर शोले के किरदार गब्बर का डॉयलॉग मारता नजर आ रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इससे जुड़ा एक वीडियो जारी किया है. 

Advertisement

इस वीडियो में कल्याणपुरा का थाना इंचार्ज के एल डांगी कहते नजर आ रहे हैं, "कल्याणपुरा से 50 50 किलोमीटर की दूरी पर जब बच्चा रोता है तो मां कहती है चुप हो जा बेटा नहीं तो डांगी आ जाएगा."

थाना प्रभारी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद थाना प्रभारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

यह मामला मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुत इलाके झाबुआ का है. यहां के कल्याणपुरा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज केएल डांगी हैं. इस वायरल वीडियो में केएल डांगी अपनी गाड़ी बीच सड़क पर रोक कर कह रहे हैं कि 50-50 KM तक जब बच्चा रोता है तो मां बोलती है कि बेटा चुप हो जा नहीं तो डांगी आ जाएगा. इस दौरान कुछ पुलिस के जवान सड़क पर खड़े हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

डांगी जब ये लाउडस्पीकर पर ये डॉयलाग मार रहे थे तो किसी ने उनका वीडियो बना लिया. हालांकि केएल डांगी के इस वीडियो से जिले के अधिकारी खुश नहीं हैं.  सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद डांगी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. झाबुआ के एएसपी आनंद सिंह ने कहा है कि वीडियो सामने आने के बाद केएल डांगी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement