scorecardresearch
 

MP: बीजेपी के सबसे अमीर विधायक पर कमलनाथ सरकार ने कसा शिकंजा, बंद हुईं खदान

शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके और विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक की खदान पर कमलनाथ सरकार ने शिकंजा कस दिया है.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक संजय पाठक (फाइल फोटो)
बीजेपी विधायक संजय पाठक (फाइल फोटो)

Advertisement

प्रदेशों में सरकार के अदल-बदल के साथ सत्ता छोड़ने वाले नेताओं पर शिकंजे कसने का दौर शुरू हो जाता है. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के समय सबसे अमीर प्रत्याशी को कमलनाथ सरकार आड़ी नजर से देख रही है. शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके और विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक की खदान पर कमलनाथ सरकार ने शिकंजा कस दिया है.

जबलपुर के पास सिहोरा में संजय पाठक की कम्पनी मेसर्स निर्मला मिनरल्स के खनिज पट्टे को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दे दिए हैं. जबलपुर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के पारित आदेश के तहत मेसर्स निर्मला मिनरल्स को सिहोरा में आवंटित खनिज आयरन ओर हेतु स्वीकृत खनिजपट्टों को तत्काल प्रभाव से बंद कर आवश्यक जांच की जाए.

कलेक्टर के आदेश में बकायदा जांच के लिए जो टीम गठित की गई है उसकी भी जानकारी दी गई है.

Advertisement

फर्म की जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिहोरा, अनुविभागीय अधिकारी (वन) सिहोरा, प्रभारी अधिकारी (खनिज शाखा) जबलपुर, तहसीलदार सिहोरा, नयाब तहसीलदार मझगवां और राजस्व निरीक्षक मझगवां और सम्बंधित हल्का पटवारी को शमिल किया गया है.

कौन हैं संजय पाठक?

बता दें कि संजय पाठक मध्यप्रदेश बीजेपी के विधायक हैं और विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे अमीर प्रत्याशी थे. बीजेपी के सबसे अमीर विधायक संजय पाठक के पास कई खदानें हैं. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में संजय पाठक ने अपनी 226 करोड़ की सम्पत्ति घोषित की थी, जो 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान घोषित

121 करोड़ रुपये की सम्पत्ति से करीब 86 फ़ीसदी ज्यादा है.

कांग्रेस छोड़ बीजेपी का थामा था हाथ

संजय पाठक ने विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से 2008 और 2013 में कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल की थी. लेकिन 2014 में हुए उपचुनाव में भी संजय पाठक ने बीजेपी ज्वॉइन कर जीत हासिल की थी. 2014 के उपचुनाव में संजय पाठक ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रकाश मिश्र राजा भैया को 53 हजार 397 मतों से हराया था.

Advertisement
Advertisement