मध्य प्रदेश में सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों से परेशान सरकार अब जल्द ही ऐसा प्रस्ताव ला रही है जिसके तहत सूबे में अब कोई भी गाय को गोद ले सकेगा. पशुपालन मंत्रालय ने ये प्रस्ताव तैयार किया है. दरअसल, कमलनाथ सरकार ने प्रोजेक्ट गोशाला के तहत पहले चरण में 1000 गोशाला बनाने की योजना बनाई है, जिसमें सड़कों पर घूमने वाले लावारिस मवेशियों को रखा जाएगा.
पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने आजतक से फोन पर बात करते हुए योजना के बारे में बताया कि प्रोजेक्ट गोशाला की घोषणा के बाद उनसे कई स्वयंसेवियों और संस्थाओं के अलावा कई धार्मिक संगठनों ने संपर्क किया और गोशाला में गायों की सेवा करने की इच्छा जताई.
लाखन सिंह यादव ने बताया कि इसके बाद उनके विभाग ने प्रोजेक्ट गोशाला के तहत एक प्रस्ताव ये बनाया गया है कि यदि कोई व्यक्ति चाहे तो गोशाला गोद लेकर उसमे मौजूद गायों की सेवा कर सकता है. इसके लिए 20 रुपये प्रति गाय प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.
इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति गोशाला ना लेकर सीमित संख्या में गायों को गोद लेना चाहता है तो उसके लिए 30 रुपये प्रति गाय प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा. लेकिन उसमें शर्त है कि व्यक्ति के पास गायों को रखने के लिए खुद की ज़मीन या गोशाला होनी चाहिए और उसमें साफ सफाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए.
मंत्री लाखन सिंह यादव के मुताबिक फिलहाल ये दोनों प्रस्ताव तैयार हैं. दो दिन बाद जब वो दौरे से वापस भोपाल आएंगे तो विभाग के अफसरों के साथ मिलकर इसपर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी.