मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने वाइन शॉप्स के साथ नए अहाते खोले जाने का फैसला किया है. इस फैसले पर विवाद बढ़ गया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकार के कदम को गलत बताते हुए कहा कि इससे अपराध बढ़ेंगे. ॉ
शिवराज ने कहा कि हमारी सरकार में भी ये प्रस्ताव आया था, लेकिन तब हमने इसे खारिज कर दिया था. अब सरकार फिर से इसे लागू कर रही है, जिसका बीजेपी विरोध करती है.
वहीं मध्यप्रदेश के आबकारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने आजतक से बात करते हुए कहा कि रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कदम उठाया गया है.
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इतनी बारिश हुई है और सरकार को हजारों करोड़ रुपए का मुआवजा देना है, जिसके लिए हमें अपने रेवेन्यू को बढ़ाना है, इसलिए बीजेपी कुछ भी कहे लेकिन हम कायदे से अवैध रूप से खुले में शराब पीने वालों को रोकने का काम ही कर रहे हैं.