scorecardresearch
 

किसानों के बाद घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को कमलनाथ सरकार की सौगात

कमलनाथ सरकार ने अपने वचनपत्र के एक और वचन को पूरा किया है. राज्य सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सौगात देते हुए इंदिरा गृह ज्योति योजना शुरू कर दी है. ये योजना 25 फरवरी के बाद मिलने वाले बिजली बिलों से लागू हो जाएगी.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ (फोटो- पीटीआई)
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ (फोटो- पीटीआई)

Advertisement

कमलनाथ सरकार ने अपने वचनपत्र के एक और वचन को पूरा किया है. राज्य सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सौगात देते हुए 'इंदिरा गृह ज्योति योजना' शुरू कर दी है. ये योजना 25 फरवरी के बाद मिलने वाले बिजली बिलों से लागू हो जाएगी.

इस योजना से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का महीने के बिजली बिल काफी सस्ते होने की उम्मीद है, क्योंकि इस योजना के अंदर आने वाले 100 यूनिट तक की खपत वाले उपभोक्ताओं का बिल अधिकतम 100 रुपए ही आएगा.

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बताया कि इससे पहले सम्बल योजना में शामिल लाभार्थियों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा. इस योजना में उपभोक्ताओं को लाभ देते हुए एवरेज बिल 100 यूनिट से ज्यादा होने पर भी सिर्फ 100 यूनिट का ही बिल दिया जाएगा. हालांकि मंत्री प्रियव्रत सिंह ने साफ कहा कि ऐसे उपभोक्ता जो एयर कंडीशनर या रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

Advertisement

वहीं, योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे घरेलू उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ पहले की ही तरह मिलता रहेगा. इस योजना को लागू करते ही सरकार ने बिजली कंपनियों को बिलिंग सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करने के निर्देश भी दे दिए हैं जिससे वक्त पर योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल सके.

शिवराज ने दी थी चेतावनी

आपको बता दें कि हाल ही में शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की एक झुग्गी में जाकर कमलनाथ सरकार से गरीबों को 100 रुपए बिजली बिल देने की मांग की थी. इस दौरान शिवराज ने झुग्गीवासियों को मंच से संबोधित करते हुए सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर गरीबों को 100 रुपए बिजली नहीं दी यो वो उनसे बिल ना जमा करने के लिए कहेंगे और अगर उनकी बिजली कटी तो वो खुद जाकर कनेक्शन जोड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement