scorecardresearch
 

MP में भारी बारिश से जब कमलनाथ हुए खुश तो सिंधिया ने जताई चिंता

सिंधिया ने कहा कि ये अत्यंत चिंताजनक है कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की वजह से कई जानें चली गईं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें.

Advertisement
X
ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ (फाइल फोटो)
ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ (फाइल फोटो)

Advertisement

  • बारिश पर कमलनाथ और सिंधिया ने अलग-अलग राय जाहिर की
  • शिवराज सिंह चौहान के पुराने बयान पर कमलनाथ का तंज

मध्य प्रदेश कांग्रेस में वैसे तो गुटबाजी काफी लंबे वक्त से हावी रही है. समय-समय पर एक दूसरे के साथ आकर नेता इसको गलत साबित करने की कोशिश करते नजर भी आते हैं, लेकिन कई बार सार्वजनिक तौर पर भी विचारों का अंतर साफ नजर आ जाता है.

ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया के जरिए भी अब सामने आया है, जहां मध्य प्रदेश में जारी भारी बारिश को लेकर सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों ने अलग-अलग राय जाहिर की है.

cm-tweet_091019030827.png

दरअसल, इसकी शुरुआत सोमवार को हुई जब कमलनाथ ने भारी बारिश पर भारतीय जनता पार्टी के पुराने बयानों पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और लिखा कि वैसे तो बारिश से राजनीति का कोई लेना- देना नही होता है, लेकिन कुछ लोगों ने इसे राजनीति व हमारी सरकार से जोड़ दिया. उस दिन से ही इंद्र देवता प्रदेश पर इतने मेहरबान हैं कि बरसात रुक ही नहीं रही है. चारों ओर पानी-पानी, सारा सूखा ख़त्म. संदेश आ गया कि प्रदेश में अब सब अच्छा-अच्छा ही होगा. जाहिर सी बात है तंज कसते हुए कमलनाथ ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश को अच्छा बताया.  

Advertisement

हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम कमलनाथ के विचारों से सहमत नहीं दिखे. मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए भारी बारिश पर चिंता जताते हुए लिखा कि कई ज़िलों में अभी भी हालात गंभीर बने हुए हैं और बारिश की वजह से बहुत नुकसान हुआ है. सरकार से मेरा निवेदन है कि प्रभावित क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी से राहत-बचाव कार्य चलाए जाएं जिससे समय रहते स्थिति पर काबू पाया जा सके एवं प्रभावितों को सुरक्षा और सहारा मिल सके.

scindia_091019030848.png

सिंधिया ने कहा कि ये अत्यंत चिंताजनक है कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की वजह से कई जानें चली गईं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें.

सिंधिया का ट्वीट मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्वीट से बिल्कुल उलट था. दोनों के ट्वीट को पढ़कर माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मनमुटाव की जो खबरें समय-समय पर बाहर आती है उसमें कहीं ना कहीं सच्चाई भी है.

हालांकि मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी भारी बारिश पर चिंता जताते हुए ट्वीट किया. प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद हुए जलभराव और लोगों की मौत पर चिंता जताते हुए कमलनाथ ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए.

Advertisement

उन्होंने लिखा कि भारी बारिश से जो भी जनहानि हुई है, दुःख की इस घड़ी में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है. राहत व बचाव कार्य निरंतर जारी है. प्रदेश में विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश अनवरत जारी है, अगले कुछ घंटों में भी भारी बारिश की संभावना है, भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. भारी बारिश को देखते हुए पूरे प्रदेश में प्रशासन को पूर्व से ही निर्देश दिए गए हैं कि आपदा प्रबंधन के तहत जितने भी जलभराव वाले क्षेत्र हैं, वहां पर विशेष चौकसी व सावधानी बरती जाए. किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. सरकार प्रभावित परिवारों के साथ मुस्तैदी से खड़ी है, उनकी पूरी मदद की जाएगी.  

दरअसल, कमलनाथ ने सोमवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के एक पुराने बयान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था. प्रदेश में जब बारिश नहीं हो रही थी तो शिवराज सिंह चौहान ने वर्तमान कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि यह सरकार बेइमान है इसलिए प्रदेश में बारिश नहीं हो रही है. इसी का जवाब देते हुए कमलनाथ में सोमवार को ट्वीट कर शिवराज पर पलटवार किया.

Advertisement
Advertisement