scorecardresearch
 

मध्य प्रदेशः CBI के नए चीफ के बारे में क्या बोल गए कमलनाथ के मंत्री गोविंद सिंह?

मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने सीबीआई के नए डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला के खिलाफ बेहद विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के इतिहास के सबसे बुजदिल, कायर और अक्षम डीजीपी थे.’

Advertisement
X
New CBI Chief Rishi Kumar Shukla (Courtesy- PTI)
New CBI Chief Rishi Kumar Shukla (Courtesy- PTI)

Advertisement

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को लेकर जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीबीआई के डायरेक्टर बनाए गए ऋषि कुमार शुक्ला पर कांग्रेस के हमले लगातार जारी हैं. शनिवार को मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद अब रविवार को मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने ऋषि कुमार शुक्ला के खिलाफ बेहद विवादित बयान दिया है.

इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह ने ऋषि कुमार शुक्ला के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. गोविंद सिंह ने कहा कि वो बतौर कांग्रेस विधायक विपक्ष में रहते हुए पिछले डेढ़ साल से ऋषि कुमार शुक्ला की कार्यप्रणाली का विरोध करते आ रहे हैं. मंत्री गोविंद सिंह ने कहा, ‘मैने एक साल पहले भी विधानसभा में बतौर डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला की कार्यक्षमता पर सवाल उठाए थे, जोकि विधानसभा के रिकॉर्ड में भी दर्ज है.’

Advertisement

आजतक से खास बातचीत में गोविंद सिंह ने कहा, 'ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के इतिहास के सबसे बुजदिल, कायर और अक्षम डीजीपी थे.’ गोविंद सिह का ऋषि कुमार शुक्ला पर हमला यहीं नहीं रुका. इससे भी आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा, 'मैं समझता था कि ये ग्वालियर-चंबल संभाग का शेर होगा, लेकिन देखा तो शेर की खाल में भे.......निकला.’

मंत्री गोविंद सिंह ने ऋषि कुमार शुक्ला पर आरोप लगाते हुए कहा, 'जो व्यक्ति प्रदेश नहीं चला सका, वो सीबीआई को कैसे संभालेगा? क्योंकि ऋषि कुमार शुक्ला के डीजीपी रहते जाति के नाम पर प्रदेश में आंदोलन हुए, लोग मरे और कानून व्यवस्था चौपट हो गई.’ इस दौरान कमलनाथ के मंत्री गोविंद सिंह ने ऋषि कुमार शुक्ला की आड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी आरोप जड़े.

उन्होंने आरोप लगाया, 'पीएम मोदी ने ऋषि कुमार शुक्ला को इसलिए सीबीआई प्रमुख बनाया है, ताकि व्यापमं घोटाले को दबाया जा सके.' गोविंद सिंह ने कहा, 'ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई प्रमुख बनाकर पीएम मोदी जहां एक तरफ बीजेपी नेताओं के भ्रष्टाचार के मामलों को दबाने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी ओर ऋषि कुमार शुक्ला का उपयोग विरोधियों को प्रताड़ित करने के लिए किया जाएगा.’

आपको बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति ने आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया डायरेक्ट नियुक्त किया है. 1983 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं. पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा का ट्रांसफर होने के बाद 10 जनवरी से सीबीआई डायरेक्टर का पद खाली पड़ा है.

Advertisement

देश में यह पहली बार है, जब मध्य प्रदेश कैडर के किसी आईपीएस अधिकारी को सीबीआई का डायरेक्टर बनाया गया है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले शुक्ला की पहली पोस्टिंग रायपुर में हुई थी. वो मध्य प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वो साल 2009 से 2012 तक खुफिया विभाग के एडीजी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

Advertisement
Advertisement