मध्य प्रदेश के खाद्य मंत्री विजय शाह इन दिनों जेपी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं और मंत्रीजी से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. दरअसल, मंजीजी को किसी जहरीले सांप या कीड़े ने काट लिया है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. शाह की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, मंत्री विजय शाह अपने बंगले में सोए हुए थे, तभी किसी जहरीले कीड़े या सांप ने उनके हाथ में काट लिया. एहतियातन शाह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल की प्रभारी डॉक्टर वीना सिन्हा ने बताया कि मंत्रीजी के हाथ में जो निशान है उससे लगता है कि उन्हें किसी जहरीले कीड़े या सांप ने काटा है. शाह को एंटी वेनम इंजेक्शन दे दिया गया है, वहीं अस्पताल में शाह से मिलने के लिए कैबिनेट मंत्रियों का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
डॉक्टर वीना सिन्हा के मुताबिक, शाह की हालत खतरे से बाहर है. शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने भी शाह के स्वस्थ होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'सुबह ऐसे लगा जैसे किसी जहरीले कीड़े ने उन्हें काटा है. मेरी डॉक्टर से भी बात हुई है, वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.'