जहां एक तरफ चीन ने बांध बनाने के लिए ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी का पानी रोक लिया है तो वहीं दूसरी ओर भारत में इन दिनों चीन में बने उत्पादों को बायकॉट करने की मुहिम जोरों से चल रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के मंत्री ने ऐलान किया है कि वो खुद चीन में बनी चीजों का बहिष्कार करेंगे.
मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने चीन में बनी चीजों का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. विश्वास सारंग की मानें तो चीन में बने प्रोडक्ट का बायकॉट करने से चीन को कड़ा संदेश तो जाएगा ही वहीं बड़ी संख्या में ऐसा करने से चीन की आर्थिक नाकेबंदी की जा सकेगी.
त्यौहार के वक्त भारत के बाजार चीनी सामानों से पट जाते हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह है उनका सस्ता होना लेकिन मंत्री सारंग ने कहा है कि वे चीन में बना कोई भी सामान नहीं खरीदेंगे. उन्होंने बताया कि वे अपने समर्थकों से भी चीन में बनी चीजें नहीं खरीदने को कहेंगे.