रंगों के त्योहार होली (Holi 2022) पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बड़ा ही अपटपटा बयान दिया है. भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह सांस्कृतिक आतंकवाद है जो सिर्फ हिन्दू धर्म के तीज-त्योहारों पर पर्यावरण की बात कर फैलाया जा रहा है.
विश्वास सारंग ने कहा, 'इस तरह के संदेश फैलने से हमारे युवाओं को हिन्दू त्योहारों से दूर करने का षड्यंत्र किया जा रहा है. केवल होली पर पानी बचाने का संदेश चलाने से काम नही चलेगा. ये वो लोग हैं जो होली पर पानी बचाने की बात करते हैं लेकिन अपनी गाड़ी को चमकाने के लिए कितना पानी बर्बाद करते हैं, ये भी उनको बताना चाहिए. हमारे तीज ओर त्योहारों पर ही इस तरह की बात क्यों आती है. पर्यावण की बात कर तथाकथित लोग हमारे त्योहारों पर कुठाराघात कर रहे है.'
त्योहार पर क्यों की जाती है ऐसी बात?
सारंग ने कहा कि संस्कृति से जुड़े किसी त्योहार व पुरातन परंपरा के साथ कुठाराघात करना आने वाली पीढ़ियों के साथ कुठाराघात है. इस दौरान उन्होंने सवाल किया कि तीज त्योहार पर ही ऐसी बातें क्यों आती हैं. ऐसे तथाकथित लोगों द्वारा हिंदू तीज-त्योहार पर कुठाराघात क्यों किया जा रहा है. होली केवल त्योहार नहीं है, बल्कि यह एकरूपता का संदेश देने वाला पर्व है. जो पानी बचाने का संदेश दे रहे हैं, वे सांस्कृतिक आतंकवाद फैला रहे हैं.
बता दें कि देशभर में 18 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. रंगों के उत्सव से पहले सोशल मीडिया पर पानी को बचाने के लिए कई तरह मैसेज और वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग होली को सूखे रंगों और गुलाल से खेलने की सलाह दे रहे हैं.