मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव की गाड़ी से रविवार देर रात एक बाइक का एक्सीडेंट हो गया. बाइक पर दो युवक सवार थे, जिनमें से एक की हादसे में मौत हो गई और दूसरे का इलाज चल रहा है.
रायसेन के बेगमगंज में जब यह हादसा हुआ तो पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव खुद गाड़ी में मौजूद थे. पुलिस ने कार जब्त कर ली है, कार चालक फरार हो गया है. पुलिस के मुताबिक, रविवार की देर रात मंत्री भार्गव अपनी फॉर्च्यूनर एसयूवी से भोपाल से सागर जा रहे थे. रायसेन जिले के बेगमगंज में उनकी कार की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई .
इस हादसे में घायल हुए शख्स रामकुमार की मौत हो गई, वहीं दूसरे घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रायसेन के एसपी दीपक वर्मा ने सोमवार को बताया कि हादसे के वक्त मंत्री भार्गव उसमें सवार थे. पुलिस ने कार जब्त कर ली है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया. दोनों बाइकसवार विदिशा जिले के रहने वाले थे. मंत्री के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दो दिन पहले, सागर जिले में सत्तारूढ़ बीजेपी के विधायक शैलेंद्र जैन की कार की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी.