scorecardresearch
 

मध्यप्रदेश में विधायकों के आएंगे अच्छे दिन, कमलनाथ सरकार बढ़ा सकती है फंड

मध्यप्रदेश के विधायकों का फंड यानी विधायक निधि में बढ़ोतरी हो सकती है. मंगलवार को विधानसभा में विधायकों ने फंड बढ़ाने की मांग रखी, जिसपर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विचार करने को कहा है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो-IANS)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो-IANS)

Advertisement

मध्यप्रदेश के विधायकों का फंड यानी विधायक निधि में बढ़ोतरी हो सकती है. मंगलवार को विधानसभा में विधायकों ने फंड बढ़ाने की मांग रखी, जिसपर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विचार करने को कहा है.

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि विधायक निधि बढ़ाने पर सरकार विचार करेगी. कमलनाथ ने कहा कि हालांकि विरासत में हमें खाली तिजोरी मिली है, इसके बाद भी विधायकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष और अन्य वरिष्ठ विधायकों से चर्चा कर इस संबंध में निर्णय लेंगे.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमारी भी मंशा है कि जो विधायक जनता द्वारा चुनकर आते हैं, वो जनसेवा का काम कर सकें. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वो विधायकों को विधायक निधि बढ़ाने के मामले में निराश नहीं होने देंगे.

Advertisement

दरअसल मंगलवार को ये मामला बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने उठाया था और आग्रह किया कि मुख्यमंत्री विधायकों की विधायक निधि को बढ़ाने के बारे में कोई फैसला करें. इसके बाद ही कमलनाथ ने सदन में जवाब देते हुए ये बातें कहीं.

2016 में बढ़ाया था फंड

बता दें कि शिवराज सरकार ने साल 2016 में विधायकों को मिलने वाले फंड में जबरदस्त बढ़ोतरी की थी. उस दौरान विधायकों को मिलने वाली करीब 80 लाख की विधायक निधि को बढाकर करीब 1  करोड़ 80 लाख रुपये कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement