मध्यप्रदेश के विधायकों का फंड यानी विधायक निधि में बढ़ोतरी हो सकती है. मंगलवार को विधानसभा में विधायकों ने फंड बढ़ाने की मांग रखी, जिसपर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विचार करने को कहा है.
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि विधायक निधि बढ़ाने पर सरकार विचार करेगी. कमलनाथ ने कहा कि हालांकि विरासत में हमें खाली तिजोरी मिली है, इसके बाद भी विधायकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष और अन्य वरिष्ठ विधायकों से चर्चा कर इस संबंध में निर्णय लेंगे.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमारी भी मंशा है कि जो विधायक जनता द्वारा चुनकर आते हैं, वो जनसेवा का काम कर सकें. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वो विधायकों को विधायक निधि बढ़ाने के मामले में निराश नहीं होने देंगे.
दरअसल मंगलवार को ये मामला बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने उठाया था और आग्रह किया कि मुख्यमंत्री विधायकों की विधायक निधि को बढ़ाने के बारे में कोई फैसला करें. इसके बाद ही कमलनाथ ने सदन में जवाब देते हुए ये बातें कहीं.
2016 में बढ़ाया था फंड
बता दें कि शिवराज सरकार ने साल 2016 में विधायकों को मिलने वाले फंड में जबरदस्त बढ़ोतरी की थी. उस दौरान विधायकों को मिलने वाली करीब 80 लाख की विधायक निधि को बढाकर करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये कर दिया गया था.