scorecardresearch
 

हॉर्स ट्रेडिंग पर दिग्विजय का तंज- कालाधन आपकी पार्टी में है मोदी-शाह

मध्यप्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा और कहा कि मोदी-शाह जी काला धन आपकी पार्टी में ही है, आप विदेशों में कहां ढूंढते हो.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर लगाए आरोप (फाइल फोटो-PTI)
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर लगाए आरोप (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • कांग्रेस ने लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप
  • दिग्विजय सिंह ने 6 विधायकों को छुड़ाया

मध्य प्रदेश में सियासी बवंडर थम गया है, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवराज सिंह चौहान पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह काला धन आपकी पार्टी में ही है, आप विदेशों में कहां ढूंढते हो.

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मध्य प्रदेश में बीजेपी की हॉर्स ट्रेडिंग खुल कर सामने आ गई, लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए. सभी विधायकों को आभार. बीजेपी में इस हार्स ट्रेडिंग के लिए जिम्मेदार शिवराज चौहान, नरोत्तम मिश्रा, संजय पाठक, विश्वास सारंग और भूपेन्द्र सिंह. मोदी-शाह जी काला धन आपकी पार्टी में ही है, आप विदेशों में कहां ढूंढते हो.'

Advertisement

होटल में ठहरे थे 10 विधायक

दिग्विजय सिंह ने ही बीजेपी के कथित ऑपरेशन लोटस को फेल किया था. दरअसल, मंगलवार रात गुरुग्राम में जबरदस्त सियासी ड्रामा चला. एक होटल में कांग्रेस और अन्य दलों के 10 विधायक मौजूद थे. कांग्रेस का आरोप विधायकों को बीजेपी धनबल और गुमराह करके लाई थी. एक-एक विधायकों को पैसे का ऑफर किया गया था.

पढ़ें: गढ़ में लग गई सेंध, लेकिन ऑपरेशन लोटस से बेपरवाह ज्योतिरादित्य सिंधिया?

6 विधायकों को छुड़ाया गया

मध्य प्रदेश सरकार के दो मंत्री जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की अगुवाई में गुरुग्राम के होटल पहुंच गए और 6 विधायकों को निकाल लिया. खबर है कि तीन कांग्रेस विधायक और एक निर्दलीय को बेंगलुरू भेजा गया है. हालांकि कांग्रेस का दावा है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फ्लॉप हो गया?

कांग्रेस का आरोप, बीजेपी का इंकार

कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ऑपरेशन लोटस का मास्टरमाइंड बता दिया और आरोप लगाया कि शिवराज के सामने ही एक विधायक के साथ मारपीट की गई. हालांकि, बीजेपी आरोपों से इनकार कर रही है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विधायकों की भगदड़ कांग्रेस की आपसी खींचतान का नतीजा है.

Advertisement

MP में ऑपरेशन लोटस की Inside Story: राज्य की सत्ता से ज्यादा राज्यसभा चुनाव पर गदर

क्या है विधानसभा का समीकरण

कुल 230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में इस वक्त 228 विधायक हैं. जादुई आंकड़ा 115 का है. कांग्रेस के इस पास 114 विधायक हैं और उन्हें 2 बीएसपी, एक समाजवादी पार्टी और चार निर्दलीय विधायकों का समर्थन है. यानि सदन में कमलनाथ सरकार को 121 विधायकों का समर्थन है, वहीं बीजेपी के पास 107 विधायक है.

Advertisement
Advertisement