scorecardresearch
 

MP: नेवज नदी में डूबे 3 व्यक्ति, रेस्क्यू के लिए पहुंची SDRF टीम

मध्य प्रदेश में नेवज नदी उफान पर है. शाजापुर के पास सोमवार को आज नेवज नदी में तीन लोग डूब गए. घटना की सूचना पाकर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisement
X
नेवज नदी में तीन लोग डूबे (ANI)
नेवज नदी में तीन लोग डूबे (ANI)

Advertisement

  • शाजापुर के पास सोमवार को आज नेवज नदी में तीन लोग डूब गए
  • मौके पर पहुंचे राज्य आपदा मोचन बल का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मध्य प्रदेश में नेवज नदी उफान पर है. शाजापुर के पास सोमवार को आज नेवज नदी में तीन लोग डूब गए. घटना की सूचना पाकर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

बारिश के मौसम में नदियां उफान पर है. ऐसे में लोगों के डूबने की घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं. मध्य प्रदेश में नेवज नदी भी उफान पर है. शाजापुर के पास सोमवार को नेवज नदी में तीन लोग डूब गए. घटना की सूचना पाकर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

पिछले दिनों मध्य प्रदेश के 36 जिले इस समय मूसलाधार बारिश की चपेट रहे. भयंकर बाढ़ के कारण अब तक तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी थी.

अभी भी बारिश के कारण नर्मदा, शिवना, बेतवा और ताप्ती नदियों के अलावा कई नदियां और नाले उफन पर हैं. मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कई जिले में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. मध्य प्रदेश में लगातार तेज बारिश के चलते कई इलकों का संपर्क कटा हुआ है.

Advertisement
Advertisement