मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक महिला अफसर के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पैर पड़ने का वीडियो सामने आया है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत ने भी ये वीडियो ट्वीट किया है.
इस वीडियो में देवास नगर निगम कमिश्नर संजना जैन, मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पैर छूती दिख रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देवास में गुरुनानक जयंती के अवसर पर एक गुरुद्वारे में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन था. इस कार्यक्रम में कमलनाथ के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी शामिल हुए. उनके गुरुद्वारे में पहुंचते ही वहां मौजूद देवास नगर निगम की आयुक्त संजना जैन ने पैर छूए और उनका आशीर्वाद लिया.
#WATCH Madhya Pradesh: Dewas Municipal Corporation Commissioner, Sanjana Jain touched the feet of state Minister Sajjan Singh Verma while he was visiting a gurdwara in Dewas, on the occasion of Gurupurab, earlier today. pic.twitter.com/40ahf3Sfin
— ANI (@ANI) November 12, 2019
संजना जैन के मंत्री के पैर छूने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अधिकारी नेताओं की शरण में हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बात भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कही. साथ ही उन्होंने नियम के खिलाफ बताते हुए कार्रवाई की बात कही.
ये है नया मध्य प्रदेश अफसरशाही मंत्रीजी के चरणों में....
देवास की नगर निगम कमिश्नर सुश्री संजना जैन मध्यप्रदेश के मंत्री @sajjanverma24 की चरण वंदना करती हुई ।।।#वक़्त_है_बदलाव_का pic.twitter.com/AuwRdIqOQj
— Vijesh Lunawat (@vijeshlunawat) November 12, 2019
वहीं, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये है नया मध्य प्रदेश, अफसरशाही मंत्री जी के चरणों में.... देवास की नगर निगम कमिश्नर सुश्री संजना जैन मध्य प्रदेश के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की चरण वंदना करती हुई.'