scorecardresearch
 

MP गजब है! राजगढ़ की पार्वती नदी में सोने-चांदी के सिक्के तलाश रहे गांववाले

मध्य प्रदेश के शिवपुरा इलाके में कुछ मछुआरों को एक नदी में कुछ सिक्के मिले, जिसके बाद खबर ऐसी फैली की आस-पास के गांव वाले यहां जुट गए और खजाना तलाशने में लग गए.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश की नदी में सोना तलाश रहे लोग
मध्य प्रदेश की नदी में सोना तलाश रहे लोग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MP के राजगढ़ में दिखा अनोखा मामला
  • नदी में सोने-चांदी के सिक्के तलाश रहे लोग

गहरी नदी में सोना या चांदी मिलने की बात आपने किस्से-कहानियों में खूब सुनी होगी. लेकिन इन दिनों मध्य प्रदेश में ये कहानी सच होती दिख रही है. दरअसल, मध्य प्रदेश के शिवपुरा इलाके में कुछ मछुआरों को एक नदी में कुछ सिक्के मिले, जिसके बाद खबर ऐसी फैली की आस-पास के गांव वाले यहां जुट गए और खजाना तलाशने में लग गए.

ये मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का है, जहां शिवपुरा और गुरुदपुरा गांव के लोग पार्वती नदी में खुदाई कर रहे हैं. ये लोग यहां इस नदी में सोने और चांदी के सिक्के तलाश रहे हैं और ऐसा करते सभी को एक हफ्ता होने को है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

एक स्थानीय नागरिक के मुताबिक, 8 दिन पहले कुछ मछुआरों को यहां पर सिक्के मिले थे. जब ये बात सभी को पता चली, तो लोग यहां आने लगे. अब काफी लोग यहां खुदाई कर रहे हैं और सोने-चांदी के सिक्के ढूंढ रहे हैं.

यहां नदी किनारे सोने-चांदी के सिक्के ढूंढने में बच्चे से लेकर बड़े और महिलाएं भी शामिल हैं. इस मामले को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है और लोगों पर नजर बनाए हुए है. 

 

Advertisement
Advertisement