scorecardresearch
 

MP: पेंच टाइगर रिजर्व में मिला युवक का शव, बाघ पर मारकर खाने का शक

परिजनों ने बताया कि मृतक मनोज मशरूम बीनने निकला था.जब वह काफी देर तक लौट कर नहीं आया तो मनोज के परिवारवालों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उसकी खोजबीन की. इस दौरान उन्हें मृतक का शव प्राप्त हुआ.

Advertisement
X
बाघ युवक को  पर मारकर खाने का शक(प्रतीकात्मक फोटो)
बाघ युवक को पर मारकर खाने का शक(प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच टाइगर रिजर्व में एक युवक का शव मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है. दरअसल पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा बफर जोन में 28 साल के युवक का शव मिला. युवक का नाम मनोज धुर्वे बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक युवक का शव देखकर ऐसा लग रहा है कि युवक पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है.

मृतक के परिजनों के अनुसार पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा बफर जोन के पास मनोज मशरूम बीनने गया था. जब वह काफी देर तक लौट कर नहीं आया तो मनोज के परिवार वालों ने स्थानीय गांव वालों के साथ मिलकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी.

खोजबीन के दौरान जंगल में एक जगह मनोज की चप्पलें मिलीं. उसी जगह बारिश की वजह से गीली हो चूकी मिट्टी में किसी को घसीटने के निशान भी मिले. परिवार और गांव के लोग इन निशानों के सहारे आगे बढ़े तो जंगल में अंदर जाकर मनोज का शव बरामद हुआ.

Advertisement

वारदात की सूचना तत्काल फॉरेस्ट स्टाफ को दी गई उन्होंने वहां मौजूद जानवर के पैरों के निशान की तस्वीरें ले ली. तत्काल फॉरेस्ट स्टाफ की निशानों की ली हुई तस्वीरों का मिलान किया गया. तस्वीरों में सामने आया की पैरों के निशान किसी बाघ के ही हैं.

इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत है कि कहीं बाघ जंगल से निकलकर किसी और को अपना निवाला ना बना ले. वहीं फॉरेस्ट स्टाफ ने लोगों को आश्वासन दिया है कि युवक को अगर बाघ ने ही मारा है तो उसकी पहचान कर उसे जंगल के भीतर दोबारा छोड़ दिया जाएगा.

वहीं वन विभाग को इस बात की भी चिंता है की दहशत में ग्रामीण कहीं बाघ पर ही हमला कर उसकी हत्या ना कर दें इसलिए फिलहाल गांव वालों को जंगल से दूर रहने की हिदायत दी गई है. हाल ही में जारी सर्वे के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश में पाए गए हैं. पिछले दिनों ही 526 बाघों के साथ देश भर में अव्वल आए मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement