scorecardresearch
 

MP: CM शिवराज की साइकिल पंचर हो गई क्या? पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर हमलावर कमलनाथ

शिवराज सिंह चौहान को पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कमलनाथ ने ट्वीट किया और कहा, "मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा की थी कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सप्ताह में एक दिन वो और उनके मंत्री, साइकिल से मंत्रालय जाएंगे लेकिन आज पता नहीं उन सभी की साइकिल कहां पंचर पड़ी है?"

Advertisement
X
एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ (फोटो-twitter/@OfficeOfKNath)
एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ (फोटो-twitter/@OfficeOfKNath)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये पार
  • कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा
  • साइकिल से चलने वाले CM कहां गए- कमलनाथ

एमपी में पेट्रोल की कीमतों ने सेंचुरी लगाई तो प्रदेश की राजनीति में भी उफान आ गया है. पूर्व सीएम कमलनाथ पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर बीजेपी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. 

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान को पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कमलनाथ ने ट्वीट किया और कहा, "मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा की थी कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सप्ताह में एक दिन वो और उनके मंत्री, साइकिल से मंत्रालय जाएंगे लेकिन आज पता नहीं उन सभी की साइकिल कहां पंचर पड़ी है?"

बता दें कि एमपी में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है. कमलनाथ ने कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले भारी भरकम करों में कमी कर जनता को तत्काल राहत प्रदान करे अन्यथा कांग्रेस इसके लिये प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी.

कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आते ही भले जनता को भूल जाए लेकिन हम जनता के साथ खड़े हैं, खड़े रहेंगे और जनता की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे. 
 
कमलनाथ ने कहा कि विपक्ष में बीजेपी के लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर विरोधस्वरूप खूब साइकिल चलाते थे, बैलगाड़ी यात्रा निकालते थे, बड़े-बड़े धरने देते थे, खूब भाषण देते थे, आज अनकी साइकिलें गायब हैं, विरोध प्रदर्शन गायब है? 

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आसमान छूती जा रही हैं, ये उच्चतम और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. जनता निरंतर राहत की मांग कर रही है लेकिन केंद्र की और राज्य की भाजपा सरकार करों में कोई कमी नहीं कर जनता को किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नहीं कर रही है. 

 

Advertisement
Advertisement