एमपी में पेट्रोल की कीमतों ने सेंचुरी लगाई तो प्रदेश की राजनीति में भी उफान आ गया है. पूर्व सीएम कमलनाथ पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर बीजेपी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं.
शिवराज सिंह चौहान को पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कमलनाथ ने ट्वीट किया और कहा, "मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा की थी कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सप्ताह में एक दिन वो और उनके मंत्री, साइकिल से मंत्रालय जाएंगे लेकिन आज पता नहीं उन सभी की साइकिल कहां पंचर पड़ी है?"
बता दें कि एमपी में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है. कमलनाथ ने कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले भारी भरकम करों में कमी कर जनता को तत्काल राहत प्रदान करे अन्यथा कांग्रेस इसके लिये प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा की थी कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सप्ताह में एक दिन वो और उनके मंत्री , साइकिल से मंत्रालय जाएँगे लेकिन आज पता नहीं उन सभी की साइकिल कहां पंचर पड़ी है ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 14, 2021
कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आते ही भले जनता को भूल जाए लेकिन हम जनता के साथ खड़े हैं, खड़े रहेंगे और जनता की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे.
कमलनाथ ने कहा कि विपक्ष में बीजेपी के लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर विरोधस्वरूप खूब साइकिल चलाते थे, बैलगाड़ी यात्रा निकालते थे, बड़े-बड़े धरने देते थे, खूब भाषण देते थे, आज अनकी साइकिलें गायब हैं, विरोध प्रदर्शन गायब है?
कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आसमान छूती जा रही हैं, ये उच्चतम और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. जनता निरंतर राहत की मांग कर रही है लेकिन केंद्र की और राज्य की भाजपा सरकार करों में कोई कमी नहीं कर जनता को किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नहीं कर रही है.