scorecardresearch
 

MP में हड़ताल पर जा सकते हैं पेट्रोल पंप मालिक, सरकार के फैसले से नाखुश

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर 5 फीसदी वैट बढ़ाने पर अब विरोध बढ़ता जा रहा है. सूबे की विपक्षी पार्टी बीजेपी सरकार के इस कदम का तो विरोध कर ही रही है. वहीं अब पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन ने भी सरकार के इस फैसले पर अपना विरोध जताया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

  • मध्य प्रदेश में बिक रहा देश का सबसे महंगा पेट्रोल
  • पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर 5 फीसदी वैट बढ़ाने पर अब विरोध बढ़ता जा रहा है. सूबे की विपक्षी पार्टी बीजेपी कांग्रेस सरकार के इस कदम का तो विरोध कर ही रही है. वहीं अब पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन ने भी सरकार के इस फैसले पर अपना विरोध जताया है.

पेट्रोल-डीजल पर 5 फीसदी वैट बढ़ाने का पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन ने विरोध करते हुए हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने 'आजतक' से फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि '5 फीसदी वैट बढ़ने से देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल फिलहाल मध्य प्रदेश में बिक रहा है.'

अजय सिंह ने बताया कि 'भोपाल में शनिवार को पेट्रोल 81.49 पैसे प्रति लीटर बिका तो वहीं डीज़ल 72.78 पैसे प्रति लीटर की दर से बिका. जबकि पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमतें मध्य प्रदेश से कम हैं. ऐसे में इन राज्यों की सीमा से लगे इलाकों में पेट्रोल पंप मालिकों को नुकसान होगा.

Advertisement

पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन ने कहा कि फिलहाल हड़ताल की तारीख तय नहीं है लेकिन कीमतें कम नहीं हुई तो अक्टूबर के पहले हफ्ते में पेट्रोल पंप मालिक हड़ताल कर सकते हैं.

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार से पेट्रोल पर वैट 28 से बढ़कर 33 फीसदी और डीजल पर वैट 18 की जगह अब 23 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा शराब पर भी वैट की दर को 5 फीसदी बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement