मध्य प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक गतिविधियां तेजी से घटनी शुरू हो गई हैं. शुक्रवार को एक ओर जहां राज्यपाल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सिफारिश पर उनके मंत्रिमंडल के 6 सदस्यों को बर्खास्त कर दिया. वहीं दूसरी ओर अब जानकारी सामने आई है कि उन सभी मंत्रियों के विभाग कैबिनेट के अन्य सदस्यों को दे दिए गए हैं.
बता दें कि ये सभी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के बताए जा रहे हैं और हाल ही में इन लोगों ने अपने इस्तीफे की घोषणा भी की थी फिलहाल ये सभी बेंगलुरु में हैं. राजभवन से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के कहने पर राज्यपाल ने इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर और डॉ. प्रभुराम चौधरी को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया है.
कैबिनेट के दूसरे सदस्यों को बांटे विभाग
मध्य प्रदेश के बर्खास्त छह मंत्रियों के विभागों को दूसरे मंत्रियों को बांट दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बर्खास्त हुईं इमरती देवी का महिला बाल विकास विभाग अब विजयलक्ष्मी साधो को दिया गया है. वहीं दूसरी ओर बर्खास्त मंत्री प्रद्युम्न सिंग तोमर का खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग गोविंद सिंह को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें: एमपी में राजनीतिक हलचल फिर तेज, सिंधिया गुट के 6 मंत्री किए गए बर्खास्त
जीतू पटवारी को मिला राजस्व विभाग
कमलनाथ कैबिनेट से बर्खास्ट गोविंद सिंह राजपूत का परिवहन विभाग नए आदेश के मुताबिक अब बृजेंद्र सिंह राठौर संभालेंगे. वहीं कैबिनेट से हटाए गए महेंद्र सिंह सिसोदिया के श्रम विभाग की जिम्मेदारी अब सुखदेव पांसे को दे दी गई है.
इसके अलावा मंत्रिपरिषद से हटाए गए गोविंद सिंह राजपूत का राजस्व विभाग अब जीतू पटवारी को दिया गया है. बर्खास्त मंत्री प्रभुराम चौधरी का स्कूल शिक्षा विभाग अब कमलेश्वर पटेल को दे दिया गया है. इसी तरह तुलसी सिलावट का स्वास्थ्य विभाग अब तरुण भनोट संभालेंगे.
यह भी पढ़ें: सिंधिया ने कमलनाथ को फंसाया, एमपी में अब कैसे बचेगी कांग्रेस की सरकार?