scorecardresearch
 

मध्य प्रदेशः कांग्रेस ने जारी किया 'गायब' सुरेंद्र सिंह शेरा का वीडियो

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि मेरा समर्थन कांग्रेस और मुख्यमंत्री कमलनाथ को है. मैं अपनी भांजी के घर से निकला हूं, तो मुझको रास्ते में 2 बार रोका गया और देरी कराई गई. इसके चलते मेरी फ्लाइट मिस हो गई. मैं शुरू से ही कांग्रेस के साथ हूं. इसमें कोई डाउट नहीं है.

Advertisement
X
निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा
निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा

Advertisement

  • सुरेंद्र सिंह शेरा बोले- कांग्रेस और कमलनाथ के साथ हूं
  • निर्दलीय विधायक ने कहा- मेरी फ्लाइट कराई गई मिस

मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का वीडियो सामने आया है. मंगलवार रात से जिस निर्दलीय सुरेंद्र सिंह शेरा के गायब होने की खबर आ रही थी, उनका एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. इस वीडियो को मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने जारी किया है.

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का वीडियो जारी करते हुए लिखा, 'विधायक खरीदने वालों की इज्जत सरेआम नीलाम हो रही है.'

वीडियो में सुरेंद्र सिंह शेरा बोलते दिख रहे हैं कि मेरा समर्थन कांग्रेस और सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ को है. करीब एक मिनट के इस वीडियो में शेरा ने कहा, 'मैं अपनी भांजी के घर से निकला हूं. रास्ते में मुझे 2 बार रोका गया और देरी कराई गई. इसके चलते मेरी फ्लाइट मिस हो गई. लिहाजा अब मैं रात की फ्लाइट से जाऊंगा. मैं शुरू से ही कांग्रेस के साथ हूं. इसमें कोई डाउट नहीं है. अभी भोपाल जा रहा हूं और साहब से मुलाकात करूंगा.'

Advertisement

आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार को जिन निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दे रखा है, उनमें से सुरेंद्र सिंह शेरा भी एक हैं. बुरहानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अर्चना चिटनीस को हराया था.

इसे भी पढ़ेंः क्या नेहरू फैमिली के खिलाफ बयान देने का है पछतावा? पायल रोहतगी ने दिया जवाब

पिछले दिनों कमलनाथ का समर्थन करने वाले 10 कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के बीजेपी के खेमे में जाने का मामला सामने आया था. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर विधायकों को तोड़ने और खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर अपने विधायकों को गुरुग्राम के एक लग्जरी होटल में बंधक बनाने का भी आरोप लगाया था. इसको लेकर जमकर सियासी ड्रामा हुआ था.

यह भी पढ़ेंः कोरोना की वजह से 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं लगाएंगे केंद्रीय कर्मचारी

Advertisement
Advertisement