मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह से मुलाकात न कर शिवराज के कमलनाथ से मिलने पर सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई. शिवराज ने डूब प्रभावित किसानों के साथ भोपाल में सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठे दिग्विजय से मुलाकात नहीं की. दूसरी तरफ उसी वक्त वे स्टेट हैंगर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले.
दोनों की मुलाकात की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दोनों नेताओं के बीच स्टेट हैंगर पर करीब 20 मिनट तक मुलाकात चली. इसके बाद कमलनाथ दिग्विजय सिंह को समर्थन देने धरना स्थल भी पहुंचे.
कमलनाथ से जब पूछा गया कि शिवराज ने दिग्विजय से न मिलकर आपसे क्यों मुलाकात की तो कमलनाथ ने कहा कि यह कोई तयशुदा कार्यक्रम नहीं था. मै छिंदवाड़ा से आ रहा था और जैसे ही मेरा हेलीकॉप्टर लैंड हुआ उसी समय मुख्यमंत्री को दौरे पर कहीं निकलना था. इसलिए स्टेट हैंगर पर दोनों की मुलाकात और बातचीत हो गई. बता दें कि धरने पर बैठने से पहले दिग्विजय ने शिवराज से मुलाकात के लिए वक्त भी मांगा था, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया.