मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निजी कंपनी के डायरेक्टर का शव फंदे से लटका पाया गया. मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसकी पुष्टि होनी बाकी है. हालांकि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसके अनुसार मृतक की पत्नी पर खुदकुशी करने के लिए उकसाने का आरोप लगा है. घटना के बाद से पत्नी गायब है. मृतक का नाम उमंग सिंह है
उमंग एक टेली शॉपिंग कंपनी में प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत था . महीनेभर पहले ही उसने कंपनी की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शिल्पा से शादी की थी. बरामद नोट में लिखा है कि शादी से कुछ दिनों पहले शिल्पा ने उमंग पर यौन शोषण का 'झूठा' आरोप लगाकर शादी के लिए मजबूर किया था. नोट के अनुसार शिल्पा के विवाहेत्तर संबंध की वजह से उमंग ने खुद को फांसी लगाई है.
नोट में लिखा है 'मैं टूट गया हूं, परेशान हो चुका हूं, अकेला रह गया हूं. मेरी मौत के लिए मेरी पत्नी जिम्मेदार है. वह घर में नहीं रहती. उसने मेरे खिलाफ थाने में बलात्कार की झूठी शिकायत की थी, जिसके चलते मैं परेशान था. पत्नी के कारण ही आत्महत्या कर रहा हूं'.
नोट के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी शिल्पा, सास और देवर के अलावा शिल्पा के तथाकथित प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.