मध्य प्रदेश में मॉनसून धीरे-धीरे सक्रिय होता जा रहा है. दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद शाम होते होते ज्यादातर शहरों में रोज़ बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली के गिरने की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, पचमढ़ी, बैतूल, नरसिंहपुर, सतना, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, टीकमगढ़, मंडला, गुना, खजुराहो, शाजापुर और खंडवा में बारिश हुई है. इस दौरान पचमढ़ी में सबसे ज्यादा 98 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.
बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 जून से 25 जून तक मध्य प्रदेश में सामान्य से 79% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. हालांकि अभी भी राज्य के कई जिले ऐसे हैं जहां के लोगों को मॉनसूनी बारिश का इंतजार है. इन जिलों में ग्वालियर, पन्ना, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन और बुराहनपुर शामिल है जहां अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भोपाल मौसम विभाग ने इसके साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने शहडोल, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, होशंगाबाद, बैतूल, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, देवास में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भोपाल, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.