scorecardresearch
 

मूसलाधार बारिश के कारण मध्य प्रदेश बेहाल, अब तक 32 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. मध्य प्रदेश के 36 जिले भारी बारिश से जूझ रहे हैं. बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. मध्य प्रदेश में बाढ़ की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 32 हो गया है.

Advertisement
X
मंदसौर में घरों के भीतर घुसा पानी (सोर्स-ANI)
मंदसौर में घरों के भीतर घुसा पानी (सोर्स-ANI)

Advertisement

मध्य प्रदेश के 36 जिले इस समय मूसलाधार बारिश की चपेट में हैं. भयंकर बाढ़ के कारण अब तक 32 लोगों को मौत हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर, शाजापुर, देवास, भोपाल, रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद, राजगढ़, सीहोर, गुना, शिवपुरी समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है.

बारिश के कारण नर्मदा, शिवना, बेतवा और ताप्ती नदियों के अलावा कई नदियां और नाले उफन पर हैं. मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कई जिले में बारिश के कारण नदियां उफान पर है.

मध्य प्रदेश में लगातार तेज बारिश के चलते कई इलकों का संपर्क कटा हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 36 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर, शाजापुर, देवास, भोपाल, रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद, राजगढ़, सीहोर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुरकलां, बैतूल, हरदा, इंदौर, धार, खंडवा, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी और सतना जिले में भारी बारिश की आशंका जताई है.

Advertisement

कई इलाकों का सड़क संपर्क कटा

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा, शिवना, बेतवा और ताप्ती नदियों के अलावा कई नदियां और नाले उफन पर हैं. इसके चलते मंदसौर, नरसिंहपुर, बैतूल, सागर जिलों के कई इलाकों में कुछ देर के लिए सड़क संपर्क कट गया था. 

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि मध्य प्रदेश के लोगों को 16 अगस्त के बाद बारिश से कुछ राहत मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement