मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों की बदहाली अब मरीजों के जीवन पर भारी पड़ती दिख रही है. रतलाम जिले से एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां सरकारी अस्पताल में भर्ती एक मरीज के पैर को चूहों ने कुतर डाला.
दरअसल, सूरज भाटी नाम का एक मरीज जिला अस्पताल में कई दिनों से भर्ती है. सूरज कोमा में है और उसके परिजन उसके कोमा से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं. रविवार रात अस्पताल के बिस्तर पर लेटे-लेटे ही सूरज के पैर को चूहों ने कुतर डाला. घटना की जानकारी तब सामने आई जब सोमवार सुबह सूरज के पिता उसे देखने पहुंचे.
उन्होंने देखा कि जिस बिस्तर पर सूरज सो रहा है, उसमें खून लगा है. खून सूरज के दाहिने पैर से निकल रहा था. सूरज के पिता ने आनन-फानन में इसकी जानकारी वहां मौजूद वॉर्ड बॉय और नर्स को दी तो पता चला कि रात के अंधेरे में चूहों ने सूरज के पैर की एड़ी के कुछ हिस्से को कुतर दिया. सूरज के पिता के मुताबिक अस्पताल में चूहों की रोकथाम के कोई उपाय नहीं है. अस्पताल में चूहे घूमते हुए दिख जाते हैं, लेकिन उन्होंने ये नहीं सोचा था कि अस्पताल में घूमने वाले ये चूहे मरीजों के बिस्तर तक पहुंच जाएंगे.
मरीज का पैर
वहीं, मामला सामने आने के बाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन आनंद चन्देलकर का कहना है कि घटना की जांच कराई जाएगी और दोषी स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चूहों की समस्या को जल्द दूर करने के लिए अस्पताल में मौजूद चूहों के बिलों की पेस्टिंग की जाएगी. इसके अलावा बारिश रुकते ही सफाई अभियान भी चलाया जाएगा.