scorecardresearch
 

रेप के बाद शिशु मृत्यु दर में भी MP सबसे ऊपर

अभी तक कुपोषण और सबसे ज्यादा बलात्कार का कलंक झेल रहे मध्य प्रदेश में शिशु मृत्यु दर भी सबसे अधिक है. ये खुलासा हुआ है रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के सैम्पल रजिस्ट्रेशन सर्वे की सांख्यिकी रिपोर्ट से.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

Advertisement

अभी ज्यादा दिन नही बीते हैं जब एनसीआरबी के आंकड़ों में सबसे ज्यादा बलात्कार के लिए मध्य प्रदेश का नाम सबसे ऊपर आया था, लेकिन हाल ही में जारी हुई रजिस्टार जनरल ऑफ इंडिया के सैम्पल रजिस्ट्रेशन सर्वे की सांख्यिकी रिपोर्ट ने एमपी को एक बार फिर नंबर पर रखा है.

अभी तक कुपोषण और सबसे ज्यादा बलात्कार का कलंक झेल रहे मध्य प्रदेश में शिशु मृत्यु दर भी सबसे अधिक है. ये खुलासा हुआ है रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के सैम्पल रजिस्ट्रेशन सर्वे की सांख्यिकी रिपोर्ट से. रिपोर्ट के मुताबिक शिशु मृत्यु दर में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर है.

कुपोषण के मामले भी बढ़े
इसके पहले ये रिपोर्ट इसी साल जून में सामने आई थी, लेकिन उस वक्त उसमें कुछ ही राज्यों को शामिल किया गया था. अब सभी राज्यों की पूरी रिपोर्ट जारी हुई है. लेकिन बुरी खबर सिर्फ यही नहीं. पिछले कई महीनों से कुपोषण से हो रही मौत के बीच रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौत के मामले में एमपी दूसरे नंबर पर है. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 1000 बच्चों में से 5 साल से कम उम्र के 52 बच्चों की मौत हो जाती है. लड़की के मामले में ये आंकड़ा 53 है. एमपी से ऊपर पहले नंबर पर असम है, जहां 1000 बच्चों में से 66 बच्चों की मौत हो जाती है.

Advertisement

कमी के बावजूद शिशु मृत्यु दर में अव्वल
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद एमपी के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस मामले में सीएम शिवराज ने चिंता जताई है और कुपोषण के साथ-साथ शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा है. हालांकि रिपोर्ट से ये भी साफ है कि शिशु मृत्यु दर में एमपी में 18% की कमी आई है, लेकिन इसके बावजूद पहले नंबर पर होना ये साबित करता है कि अपनी छवि को बदलने के लिए अभी बहुत कुछ करना होगा.

Advertisement
Advertisement