scorecardresearch
 

MP: 15 चौराहों का रोका गया ट्रैफिक, बीमार जज के लिए आधे घंटे में बना ग्रीन कॉरिडोर

बीमार जज को दिल्ली पहुंचाने के लिए रीवा में पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. आंधे घंटे के अंदर तैयारी पूरी कर उन्हें अस्पताल से नौ किलोमीटर दूर चोरहटा हवाई पट्टी तक 17 मिनट में पहुंचाया गया. जहां से उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एम्बुलेंस 17 मिनट में एसजीएमएच से पहुंची हवाई पट्टी
  • आधे घंटे में बना 9 किमी का ग्रीन कॉरिडोर

मध्य प्रदेश के रीवा में बीमार जज की जान बचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. एम्बुलेंस ने 17 मिनट में 9 किलोमीटर का सफर तय किया. कोरोना संक्रमित होने की वजह से डेढ़ माह पहले संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में सिंगरौली एडीजे संजय द्विवेदी भर्ती कराए गए थे. लेकिन स्वास्थ्य में सुधार ना होने के की वजह से दिल्ली रेफर किया गया है.

Advertisement

बीमार जज को दिल्ली पहुंचाने के लिए रीवा में पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. आंधे घंटे के अंदर तैयारी पूरी कर उन्हें अस्पताल से नौ किलोमीटर दूर चोरहटा हवाई पट्टी तक 17 मिनट में पहुंचाया गया. जहां से उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. न्यायाधीश संजय द्विवेदी की हालत अभी गंभीर है. उनके लिए एक-एक मिनट कीमती है. परिजनों ने पहले से ही उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी कर ली थी. इसके लिए प्रशासन की अनुमति ली जा चुकी थी. लेकिन अस्पताल से हवाई पट्टी तक पहुंचने में ट्रैफिक जाम की स्थिति कहीं न हो. इसके लिए प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर तैयार करने का आनन-फानन में निर्णय लिया.

संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती जज को चोरहटा हवाई पट्टी तक बिना किसी बाधा के पहुंचाने के लिए पन्द्रह चौराहों पर ट्रैफिक को रोका गया. धोबिया टंकी, अस्पताल चौराहा, कला मंदिर, मृगनयनी चौराहा, रसिया मोहल्ला, कॉलेज चौराहा, मार्तण्ड स्कूल तिराहा, पुराना बस स्टैंड, जय स्तंभ, बड़ी पुल, निपनिया मार्ग, एजी कॉलेज मोड़, रेलवे स्टेशन तिराहा, बायपास और हवाई पट्टी मोड़ पर पुलिस लगाई गई थी.

Advertisement

सीएमओ एसजीएमच यत्नेश त्रिपाठी का कहना है कि अस्पताल से एम्बुलेंस रवाना होते ही निर्धारित मार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया गया जिससे कहीं कोई दिक्कत नहीं आई. पायलेटिंग ट्रैफिक सूबेदार अखिलेश सिंह कुशवाह ने की. एडीजे संजय द्विवेदी 26 अप्रैल को संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती हुए थे. हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया. चिकित्सक लगातार उनके उपचार में जुटे रहे लेकिन आपेक्षित सुधार न होने से परिजन की चिंता अब बढ़ गई जिसके बाद दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया गया.

 

Advertisement
Advertisement