मध्य प्रदेश के सतना जिले में गुरुवार सुबह स्कूली वैन और बस के बीच हुई आमने-सामने हुई टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 7 बच्चे और एक ड्राइवर शामिल है.
ये हादसा सतना से करीब 40 किमी. दूर बिरसिंहपुर-सेमरिया मार्ग पर हुई. ये एक्सीडेंट इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घायल बच्चों को अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट शोक जताया. राहुल ने लिखा कि इस खबर से उन्हें काफी दुख पहुंचा, वह परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.
सतना सड़क हादसे की खबर से स्तब्ध हूं, मन दुखी है। हादसे में हताहत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 22, 2018
मध्य प्रदेश में हुए बस हादसे की ख़बर सुनकर बहुत ही दुख पहुँचा है|
ईश्वर से प्रार्थना है कि जो जख्मी हैं उन्हें जल्द से जल्द राहत मिले|
बच्चों के माता-पिता के साथ मैं अपनी गहरी समवेदना व्यक्त करता हूँ|
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 22, 2018Advertisement
कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय पुलिस के अनुसार, सभापुर थाना क्षेत्र में बिरसिंहपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक निजी स्कूल की वैन और विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस के बीच आमने-सामने से टक्कर हुई.
सतना के पुलिस अधीक्षक संतोष गौड़ ने कि वैन और बस के बीच हुई टक्कर में वैन चालक सहित 8 की मौत हुई है. हादसा कैसे हुआ, इसका जांच के बाद ही पता चल सकेगा.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में चार बच्चों की हालत गंभीर है, वहीं बस के भी कुछ यात्रियों को चोट आई है. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.