scorecardresearch
 

MP: सतना बस हादसे में 7 बच्चों समेत 8 की मौत, राहुल-शिवराज ने जताया दुख

घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट शोक जताया. राहुल ने लिखा कि इस खबर से उन्हें काफी दुख पहुंचा, वह परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.

Advertisement
X
सतना में बस हादसा
सतना में बस हादसा

Advertisement

मध्य प्रदेश के सतना जिले में गुरुवार सुबह स्कूली वैन और बस के बीच हुई आमने-सामने हुई टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 7 बच्चे और एक ड्राइवर शामिल है.

ये हादसा सतना से करीब 40 किमी. दूर बिरसिंहपुर-सेमरिया मार्ग पर हुई. ये एक्सीडेंट इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घायल बच्चों को अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट शोक जताया. राहुल ने लिखा कि इस खबर से उन्हें काफी दुख पहुंचा, वह परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय पुलिस के अनुसार, सभापुर थाना क्षेत्र में बिरसिंहपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक निजी स्कूल की वैन और विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस के बीच आमने-सामने से टक्कर हुई.

सतना के पुलिस अधीक्षक संतोष गौड़ ने कि वैन और बस के बीच हुई टक्कर में वैन चालक सहित 8 की मौत हुई है. हादसा कैसे हुआ, इसका जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में चार बच्चों की हालत गंभीर है, वहीं बस के भी कुछ यात्रियों को चोट आई है. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement
Advertisement